- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- सब्जी के बाद दाल पर भी महंगाई की...
सब्जी के बाद दाल पर भी महंगाई की मार
डिजिटल डेस्क, नागपुर। गुरुवार काे थोक बाजार में तुअर के दाम में 300 और चना में 200 रुपए प्रति क्विंटल की तेजी दर्ज की गई। थोक बाजार में तुअर दाल के दाम 140 से 160 रुपए प्रति किलो के स्तर पर पहुंच गए हैं, जबकि खुदरा में यह 170 रुपए प्रति किलो तक बिक रही है। व्यापारियों के अनुसार, आने वाले 6 माह तक तुअर दाल के दाम में राहत मिलने के आसार नहीं दिख रहे हैं। अभी तुअर की बुआई शुरू है, इसकी फसल दिवाली के बाद ही बाजार में आएगी। पता चला है कि तुअर के ऊंचे दाम का एक कारण जमाखोरों की सक्रियता भी है। जमाखोरों की लॉबी सिंडिकेट की तरह काम कर रही है। सभी मिलकर तुअर दाल के दाम निर्धारित कर रहे हैं। सरकार की ओर से भी तुअर दाल के दाम पर नियंत्रण लाने का प्रयास नहीं किया जा रहा है, संभावना व्यक्त की जा रही है कि यदि यही हालात रहे तो आनेवाले दिनों में तुअर दाल के दाम 200 रुपए किलो तक भी जा सकते हैं।
Created On :   11 Aug 2023 11:38 AM IST