विदर्भ एक्सप्रेस में 401 यात्रियों की धरपकड़

विदर्भ एक्सप्रेस में 401 यात्रियों की धरपकड़
टिकट नहीं निकालने पर भरना पड़ा जुर्माना

डिजिटल डेस्क, नागपुर। गुरुवार को रेलवे की ओर से अचानक टिकट न निकालने वालों की धरपकड़ की। विदर्भ एक्सप्रेस में कुल 401 यात्रियों द्वारा टिकट नहीं निकालने पर उन पर जुर्माना ठोंक दिया।

71 हजार 475 रुपए जुर्माना वसूला

बिना टिकट यात्रा करने वालों के कारण टिकट लेकर सफर करने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ता हैै। दूसरी ओर इसके कारण रेलवे का राजस्व घट रहा है। ऐसे में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, नागपुर मंडल ने अनियमित और बिना टिकट यात्रा करने वालों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से विशेष टिकट चेकिंग अभियान चलाया है। इस अभियान के तहत बुधवार को नागपुर-गोंदिया-नागपुर सेक्शन में ट्रेन संख्या 12106/12105 विदर्भ एक्सप्रेस में 14 वाणिज्य निरक्षकों एवं टिकट चेकिंग स्टाफ के सहयोग से जांच दौरान बिना टिकट/अनियमित यात्रा तथा बिना माल बुक किए लगेज के कुल 410 मामले पकड़े और उनसे 71 हजार 475 रुपए जुर्माना वसूला। बिना टिकट ट्रेन में यात्रा करना दंडनीय अपराध है। ऐसा करते हुए पाए जाने पर यात्री से न केवल जुर्माना वसूला जाता है, बल्कि उसे जेल भी जाना पड़ सकता है। रेलवे ने यात्रियों ने टिकट लेकर ही सफर करने की अपील की गया।

Created On :   7 July 2023 12:39 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story