- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- मनपा की कार्रवाई का विरोध , हाकर्स...
समस्या का हल निकाले: मनपा की कार्रवाई का विरोध , हाकर्स और छोटे दुकानदारों का शांतिपूर्ण प्रदर्शन
- राजनीतिक नेताओं के दबाव में बड़े दुकानदारों के लिए हटा रहे अतिकमण
- बैठक बुलाकर हाकर्स और छोटे दुकानदारों की समस्या को सुना भी नहीं जा रहा
- गरीब और छोटे फुटपाथ दुकानदारों पर ही की जा रही है कार्रवाई
डिजिटल डेस्क, नागपुर । सीताबर्डी के फुटपाथ दुकानदारों की ओर से बुधवार को संविधान चौक परिसर में मनपा की कार्रवाई के विरोध में शांति प्रदर्शन किया गया। फुटपाथ दुकानदार संगठन के अध्यक्ष अब्दुल रज्जाक के नेतृत्व में दुकानदारों ने महानगरपालिका प्रशासन की अतिक्रमण कार्रवाई का विरोध किया। इतना ही नहीं राजनीतिक नेताओं के दबाव में बड़े दुकानदारों के लिए फुटपाथ दुकानदारों पर अतिक्रमण विरोधी कार्रवाई करने का आरोप भी लगाया है। संगठन के अध्यक्ष के मुताबिक महानगरपालिका प्रशासन की ओर सेे टाऊन वेंडिंग पालिसी 2014 के प्रावधानों का उल्लंघन किया जा रहा है, इतना ही नहीं सीताबर्डी इलाके में गरीब और छोटे फुटपाथ दुकानदारों पर अतिक्रमण निर्मूलन और दंडात्मक कार्रवाई की जा रही है।
मनपा की ओर से टाऊन वेंडिंग समिति की नियमित रूप से बैठक बुलाकर हाकर्स अौर छोटे दुकानदारों की समस्या की सुना भी नहीं जा रहा है। ऐसे में अब शांतिपूर्ण प्रदर्शन करने के अलावा कोई भी विकल्प नहीं रह गया है। प्रदर्शन के दौरान गोपी अंभाेरे, हेमंत भोतमांगे, अविनाश तिरपुडे, संदीप साहू, दया पराते, प्रमोद मिश्रा, दुर्गा केवलरामानी, अनिल मोटवानी, चंदू अग्रवाल, बलराम आड़े, रवि ठाकुर सोनू तिवारी समेत अन्य फुटपाथ दुकानदार और हाकर्स उपस्थित थे।
दबाव में नो हाकिंग जोन घोषित : संगठन की ओर से मनपा प्रशासन पर दबाव में काम करने का सीताबर्डी को नो हाकर्स जोन घोषित कर दियआरोप लगाया गया है। पिछले कई सालों से सीताबर्डी के मुख्य बाजार को फुटपाथ दुकानदारों के लिए हाकर्स जोन के रूप में घोषित किया गया था। इतना ही नहीं हाकर्स से पंजीयन का शुल्क लेकर मार्किंग भी मनपा प्रशासन ने कर दी थी, लेकिन अब परिसर के बड़े मॉल के संचालकों के दबाव में अचानक सीताबर्डी को नो हाकर्स जोन घोषित कर दिया गया है। इस मामले को लेकर मनपा प्रशासन से कई मर्तबा गुहार लगाने के बाद भी कोई पहल नहीं हो रही है।
Created On :   7 Aug 2024 4:09 PM IST