एमडी के साथ पकड़ाया आरोपी, अन्य साथी फरार

एमडी के साथ पकड़ाया आरोपी, अन्य साथी फरार
तलाशी लेने पर जेब से निकला ड्रग्स

डिजिटल डेस्क, नागपुर। एक आरोपी को 3 ग्राम 60 मिलीग्राम एमडी ड्रग्स के साथ पांचपावली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार पांचपावली थाने के डीबी स्क्वॉड को गुप्त सूचना मिली कि, बालाभाऊपेठ में बापू कुटी नगर इलाके में एमडी ड्रग्स मिलती है। पुलिस ने सूचना के आधार पर जांच शुरू की।

घर के सामने दबोचा : गत 8 मई को रात करीब 11.30 बजे उप-निरीक्षक विकास मनपिया सहयोगियों के साथ मौके पर पहुंचे। संदेह के आधार पर रोशन राज मेश्राम (21), बापू कुटी नगर, माता मंदिर के पीछे, पांचपावली निवासी अपने घर के सामने खड़ा था, तब दौरान तलाशी ली। तलाशी में रोशन मेश्राम के पास करीब 3 ग्राम 60 मिलीग्राम एमडी ड्रग्स पावडर मिला। इसकी कीमत करीब 36 हजार रुपए बताई गई है। रोशन से पूछताछ में पता चला कि, उसके साथ उसका साथी विशाल विजय मेश्राम (25), बापू कुटी नगर, माता मंदिर के पीछे, पांचपावली निवासी भी लिप्त है। पुलिस ने विशाल की तलाश शुरू कर दी। गिरफ्तार रोशन से 36 हजार रुपए की ड्रग्स, 15 हजार का मोबाइल और नकद 2,240 रुपए सहित करीब 53 हजार 240 रुपए का माल जब्त किया गया है। दोनों आरोपियों पर पांचपावली थाने में धारा 8 क, 22 ब, 29 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Created On :   10 May 2023 1:34 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story