लचर कामकाज: मात्र 10 फीसदी गणेश मंडलों ने ली महावितरण की बिजली

मात्र 10 फीसदी गणेश मंडलों ने ली महावितरण की बिजली
950 जगहों पर चल रहा है सार्वजनिक गणेशोत्सव

डिजिटल डेस्क, नागपुर। शहर में सार्वजनिक गणेश मंडलों द्वारा 950 से ज्यादा जगहों पर भगवान गणेश की मूर्ति की स्थापना की गई, लेकिन महावितरण से केवल 10 फीसदी गणेश मंडलों ने ही आधिकारिक रूप से बिजली कनेक्शन लिया है। सोमवार तक महज 82 गणेश मंडलों ने ही बिजली कनेक्शन लिए थे।

सुस्त प्रतिसाद के बाद फिर अपील : सीधे केबल से या हुक डालकर बिजली लेने पर हादसे या घटना होने का खतरा बना रहता है। इससे बचने के लिए महावितरण ने सभी गणेश मंडलों को अस्थायी तौर पर बिजली कनेक्शन लेने की अपील की थी। इसके लिए प्रक्रिया को भी आसान बनाया गया था, ताकि अधिक से अधिक कनेक्शन दिए जा सकें। शहर में 950 से ज्यादा जगहों पर मंडलों की तरफ से भगवान गणेश की मूर्ति की स्थापना की गई। सोमवार तक 82 गणेश मंडल ही बिजली कनेक्शन लेने के लिए पहुंचे थे। महावितरण के कांग्रेस नगर डिवीजन में 42, सिविल लाइन्स में 13, महाल में 19 आैर गांधीबाग डिवीजन से 5 कनेक्शन जारी हुए थे। अस्थायी कनेक्शन मांगने वालों की संख्या बढ़ेगी, ऐसी उम्मीद थी, लेकिन महावितरण की योजना को मंडलों का सुस्त प्रतिसाद मिला है। महावितरण ने एक बार फिर गणेश मंडलों से बिजली कनेक्शन लेने की अपील की है।

Created On :   20 Sept 2023 11:10 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story