गडकरी ने की मांग - पारशिवनी शिफ्ट करें पॉवर प्रोजेक्ट

गडकरी ने की मांग - पारशिवनी शिफ्ट करें पॉवर प्रोजेक्ट
फडणवीस को लिखा पत्र

डिजिटल डेस्क, नागपुर। कोराडी में प्रस्तावित 660 मेगावाट के दो पावर प्रोजेक्ट का विरोध बढ़ता ही जा रहा है। केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितीन गडकरी ने प्रस्तावित पावर प्रोजेक्ट को पारशिवनी में शिफ्ट करने की मांग उपमुख्यमंत्री व ऊर्जा मंत्री देवेंद्र फडणवीस से की है। कोराडी में पहले से ही थर्मल पावर प्रोजेक्ट है। इससे परिसर में प्रदूषण होने की शिकायतें बार-बार आते रहती हैं। विदर्भ कनेक्ट के सचिव दिनेश नायडू ने कोराडी में प्रस्तावित पॉवर प्रोजेक्ट को रद्द करने की मांग राज्य सरकार से की है। केंद्रीय मंत्री गडकरी से भी इस पर पुनर्विचार करने की गुजारिश की है।

लोगों के स्वास्थ्य पर असर
केंद्रीय मंत्री गडकरी ने महाजेनको के प्रस्तावित पावर प्रोजेक्ट को नागपुर जिले के पारशिवनी में शिफ्ट करने को कहा है। कोराडी में पहले से ही थर्मल पावर प्रोजेक्ट है। प्रस्तावित प्रोजेक्ट से प्रदूषण के साथ ही लोगों का स्वास्थ्य भी खतरे में पड़ सकता है। श्री गडकरी ने उपमुख्यमंत्री को पत्र लिखकर इसे शिफ्ट करने को कहा है। पारशिवनी में प्रोजेक्ट ले जाने पर वहां रोजगार भी निर्माण होंगे। 1320 मेगावाट की बिजली उत्पादन क्षमता स्थापना से लोगों के स्वास्थ्य के लिए गंभीर खतरा पैदा हो सकता है। एनजीओ ने 29 मई को प्रस्तावित एमपीसीबी पर्यावरण जन सुनवाई का विरोध किया है। एनजीओ ने कहा है कि कोराडी व खापरखेड़ा में बिजली उत्पादन चरम तक पर पहुंच गया है। पारशिवानी ले जाने पर रोजगार निर्माण होगा।

Created On :   16 May 2023 11:06 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story