सुपारी में पाम नट की मिलावट

सुपारी में पाम नट की मिलावट
नींद में एफडीए प्रशासन, शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं

डिजिटल डेस्क, नागपुर। मिलावटखोरों द्वारा सुपारी में पाम के बीज की मिलावट की जा रही है। इसे चना सुपारी में मिलाकर ग्राहकों को बेचा जा रहा है। इससे सुपारी का सेवन करने वाले लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है। जानकारी के अनुसार पाम के बीज स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है। चना सुपारी का उपयोग खर्रे में किया जाता है। नागपुर में खर्रे का सेवन भारी मात्रा में होता है। तंबाकू और सुपारी के मिश्रण के बाद खर्रा बनता है। खर्रा बनने के बाद सुपारी और पाम के बीज की पहचान करना काफी मुश्किल हो जाता है। शहर के इतवारी होलसेल बाजार में ऐसे कई व्यापारी हैं जो सुपारी में पाम के बीज मिलाकर बेच रहे हैं। इससे एफडीए भी अनजान नहीं है। एफडीए के अधिकारियों को मिलावटखोरी के इस गोरखधंधे की जानकारी होने के बावजूद कार्रवाई नहीं की जा रही है, जबकि सड़ी सुपारी के नाम पर व्यापारियों को परेशान किया जा रहा है। सुपारी में पाम के बीज मिलाने वाले व्यापारियों के नाम बताकर सूचना देने पर भी इन पर कार्रवाई नहीं की जा रही है। आरोप है कि, एफडीए के निरीक्षकों की इन व्यापारियों के साथ साठ-गांठ कर रखी है। यही कारण है कि प्रशासन आंख मूंदे बैठा है।

Created On :   6 Sept 2023 2:18 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story