- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- नागपुर विभाग में दो दिन रहेगा एसटी...
आयोजन की तैयारी: नागपुर विभाग में दो दिन रहेगा एसटी बसों का टोटा, फेरियां की गई रद्द
- यात्रियों की बढ़ी परेशानी
- महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम में भेजी 100 बसें
- महिलाओं को लाने ले जाने के लिए लगेगी बसें
डिजिटल डेस्क, नागपुर । एसटी बसों पर निर्भर रहनेवाले यात्रियों को अगले दो दिन तक एसटी बसों का भारी टोटा सहना पड़ेगा। क्योंकि नागपुर विभाग से कुल 100 बसें मुख्यमंत्री के यवतमाल में आयोजित महिला सशक्तीकरण कार्यक्रम में जानेवाली है। ऐसे में पहले से कम संख्या में चलनेवाली एसटी बसों की संख्या और भी कम हो जाने से यात्रियों को बस पकड़ने के लिए परेशान होते रहने की बात से इंकार नहीं किया जा सकता है।
एसटी बसें यात्रियों के लिए खास है। बिना कोई आरक्षण की झंझट इन बसों में कम किराये के साथ सफर किया जाता है। इन बसों में पहले यात्रियों की संख्या कम रहती थी, वहीं इसकी तुलना बसों की संख्या ज्यादा थी। जिससे दिनभर हर मार्ग पर यात्रियो को आसानी से बसें मिलती थी। लेकिन अब एसटी में वरिष्ठ नागरिक योजना व महिलाओं के लिए सम्मान योजना लागू की है। जिसमें महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण दिया जाता है।
ऐसे में महिलाओं के लिए यह बस खास हो गई है। जिससे अब एसटी में यात्रियों की संख्या बहुत ज्यादा है। लेकिन गत कुछ वर्षों से नई बसें नहीं आने से व लगातार बसें खराब होने से अब यात्रियों की तुलना वैसे ही बसें कम है। आंकड़े देखे तो नागपुर विभाग में 4 सौ ही बसें रह गये हैं। लेकिन प्रति दिन हजारों यात्री सफर करते हैं। जिससे कुछ मार्गों पर वैसे ही बसें कम पड़ जाती है। ऐसे में उपरोक्त कार्यक्रम में 100 बसें भेजे जाने से बसों का टोटा बड़ी मात्रा सहना पड़ेगा।
छोटे-छोटे गांव की महिलाओं को लाने ले जाने का जिम्मा : यवतमाल में होनेवाले इस भव्य कार्यक्रम में आसपास के छोटे छोटे गांव से महिलाओं को लाने व ले जाने का काम यह बसें करनेवाली है।
रेलवे रद्द होने का असर भी : इन दिनों रेलवे में कई विकास कार्य चल रहे हैं। जिसके कारण आये दिन रेलवे गाड़ियां रद्द हो रही है। वही कई गाड़ियां समय के बाद भी स्टेशन पर नहीं आ रही है। ऐसे में यात्रियों को एसटी बसों के अलावा कोई दुसरा विकल्प नहीं रहा है। लेकिन शनिवार व रविवार को बसों का टोटा रहने से यात्री परेशान होना तय है।
कुल 600 बसें जाएगी नागपुर प्रदेश से : नागपुर प्रदेश से कुल 600 बसें यवतमाल के कार्यक्रम में लगनेवाली है। जिसमें नागपुर से 100, वर्धा से 60, यवतमाल से 200, चंद्रपुर से 50 आदि रहनेवाली है।
राजस्व मिलेगी 55 किमी : एसटी प्रशासन से इन बसों के बदले अच्छा किराय मिलनेवाला है। कुल 55 रुपये प्रति किमी मिलनेवाला है। जिससे दो दिन में विभाग की लाखों का राजस्व मिल जाएगा।
नागपुर विभाग से 100 बसों को यवतमाल महिला सशक्तीकरण प्रोग्राम के लिए भेजा जानेवाला है। जिसके चलने नागपुर में दो दिन कुछ फेरियां रद्द की जानेवाली है। - श्रीकांत गबने, प्रादेशिक व्यवस्थापक, एसटी महामंडल नागपुर
Created On :   23 Aug 2024 3:17 PM IST