‘बोमा’ की पार्टी में शामिल होेने वालों का निकलेगा सीडीआर

‘बोमा’ की पार्टी में शामिल होेने वालों का निकलेगा सीडीआर
शामिल राजनेताओं की घिग्घी बंधी

डिजिटल डेस्क, नागपुर। कलमना के चिखली चौक में रिवाज लॉन में क्रिकेट बुकी आशीष कुबडे उर्फ बोमा के मामले में कार्रवाई के 24 घंटे के अंदर दोबारा पार्टी आयोजन करने का प्रकरण तूल पकड़ लिया है। बोमा की दो जगहों पर आयोजित की गई पार्टियों में राजनीतिक गलियारे के लोग भी शामिल हुए थे। मामले के तूल पकड़ते ही राजनीतिक गलियारे में खबबली मच गई है।

सूचना पत्र देकर छोड़ा गया था : बोमा से जुड़े राजनीतिक लोग अब मामले को कैसा शांत किया जाए, इसका प्रयास कर रहे हैं। सूत्रों के अनुसार पता चला है कि रिवाज लॉन में हुक्का और शराब पार्टी के दौरान जिन 29 क्रिकेट बुकियों के खिलाफ कार्रवाई कर उन्हें सूचना पत्र देकर छोड़ा गया था। अब वरिष्ठ पुलिस अधिकारी उसे गंभीरता से लेते हुए उस दौरान जब्त किए गए 37 मोबाइल फोन का सीडीआर निकालने की तैयारी में जुट गए हैं। बोमा की पार्टी में आने वाले क्रिकेट बुकियों के मोबाइल का सीडीआर निकला, तो कई राजनीतिक, पुलिसवालों का नपना तय माना जा रहा है।

कई पुलिसवाले रडार पर : सूत्रों के अनुसार ‘बोमा’ की पार्टी में पहुंचने वालों का सीडीआर निकलते ही कई पुलिस वालों का नपना तय माना जा रहा है। इस मामले में चर्चा में आए अंतुलवारे, दीक्षित, रितेश, अनिल सहित अन्य कुछ पुलिसकर्मियों के नाम सामने आने की चर्चा है। इनके साथ अन्य कुछ पुलिसकर्मी इस मामले में वरिष्ठों के रडार पर आ चुके हैं। कभी पुलिस की मुखबिरी करने वाला बोमा आज क्रिकेट बुकियों का साझेदार है। बोमा से जुड़े बुकी बबलू, मुकेश, जैन, भावेश, श्रीमानकर, पंकज के बारे में छानबीन शुरू करने के आदेश वरिष्ठ अधिकारियों ने दिए हैं। लकड़गंज से क्राइम ब्रांच में तबादले पर गए कई पुलिस कर्मियों का पुराना रिकॉर्ड भी खंगााले जाने पर सच का पता चल जाएगा कि आखिर बोमा और अन्य बुकियों के साथ इनकी कितनी और किस हद तक दोस्ती है। बोमा की इंदू, चिंटू, जैन, अग्रवाल, जुनेजा सहित कई बुकियों की आईडी में पार्टनरशिप है, इसकी भी छानबीन की जाएगी।

Created On :   27 July 2023 11:41 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story