- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- हमसफ़र और दुरंतो को स्थायी विस्तार
हमसफ़र और दुरंतो को स्थायी विस्तार
डिजिटल डेस्क, नागपुर। यात्रियों की सुविधा बढ़ाने के लिए रेलवे प्रशासन की ओर से हमसफर व दुरंतो एक्सप्रेस को स्थायी विस्तार दिया है। ट्रेन नंबर 20821 पुणे- संतरागाछी हमसफ़र एक्सप्रेस 14 अगस्त से और ट्रेन नंबर 20822 संतरागाछी-पुणे हमसफ़र एक्सप्रेस को 12 अगस्त से नियमित किया गया है। इस गाड़ी में 19 वातानुकूलित-3 टियर, 1 पैंट्री कार और दो जनरेटर वैन हैं। इसी तरह ट्रेन नंबर 12221 पुणे-हावड़ा दुरंतो एक्सप्रेस 14 अगस्त से और ट्रेन नंबर 12222 हावड़ा-पुणे दुरंतो एक्सप्रेस 12 अगस्त से स्थायी किया है। अब इस नियमित गाड़ी में 1 प्रथम श्रेणी वातानुकूलित, 4 वातानुकूलित -2 टियर, 12 वातानुकूलित -3 टियर, 1 पैंट्री कार और दो जनरेटर वैन रहेंगे। ट्रेन नंबर 12261 सीएसएमटी-हावड़ा दुरंतो एक्सप्रेस को 13 अगस्त से और ट्रेन नंबर 12262 हावड़ा-सीएसएमटी दुरंतो एक्सप्रेस को 11 अगस्त से स्थायी किया है। अब इस नियमित ट्रेन में 1 वातानुकूलित प्रथम श्रेणी, 4 वातानुकूलित -2 टियर, 12 वातानुकूलित -3 टियर, एक पैंट्री कार और दो जनरेटर वैन कोच रहेंगे।
Created On :   11 Aug 2023 11:53 AM IST