- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- सड़क पर खड़ी निजी ट्रैवल्स बसों का...
सड़क पर खड़ी निजी ट्रैवल्स बसों का अब परमिट रद्द होगा
- सड़क पर खड़ी निजी ट्रैवल्स बसों पर गाज
- बसों का परमिट रद्द होगा
- 200 मीटर के दायरे में वाहन खड़े करना मना
डिजिटल डेस्क, नागपुर। गणेशपेठ बस स्टैंड के आस-पास निजी ट्रैवल्स की बसों को सड़क पर खड़ा करने से यातायात प्रभावित होता है। नियम को किनारा कर सड़क पर खड़ी की जाने वाली निजी ट्रैवल्स की बसों पर कठोर कार्रवाई कर लाइसेंस और परमिट रद्द करने की उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के मानद सचिव संदीप जोशी ने यातायात पुलिस को निर्देश दिए। यातायात की समस्या से संबंधित शिकायतों का निपटारा करने उपमुख्यमंत्री निवास देवगिरी में जोशी ने विशेष बैठक बुलाई। पुलिस उपायुक्त जोन-3 के गोरख भांबरे, पूर्व नगरसेवक प्रमोद चिखले, विजय चुटेे, लता काडगाये, यातायात पुलिस अधिकारी, प्रादेशिक परिवहन विभाग के अधिकारी, मनपा यातायात विभाग अधिकारी बैठक में उपस्थित थे।
आज से कठोर कार्रवाई : जाेशी ने कहा कि केंद्रीय मंत्री नितीन गडकरी को भी इस परिसर में ट्रैफिक जाम से दिक्कत हुई थी। उसे लेकर वे नाराजगी जता चुके हैं। मुख्य बस स्टैंड पर दिन भर में हजारों नागरिक आवाजाही करते हैं। ट्रैफिक जाम होने से दुर्घटना होने पर नागरिक माफ नहीं करेंगे। संभावित खतरे से बचने के लिए तत्काल शुक्रवार 23 जून से सड़क पर अवैध खड़ी की जाने वाली निजी ट्रैवल्स बसों पर कठोर कार्रवाई होनी चाहिए।
200 मीटर के दायरे में वाहन खड़े करना मना
बस स्टैंड से 2 मीटर के दायरे में कोई भी वाहन खड़े करना मना है। आदेश को नजरअंदाज कर सड़क पर निजी ट्रैवल्स बसें खड़ी की जाती हैं। नियम तोड़कर सड़क पर खड़ी की जाने वाली निजी ट्रैवल्स बसों का लाइसेंस व परमिट रद्द करने व पार्किंग के लिए शीघ्र वैकल्पिक जगह खोजने के अधिकारियों को जोशी ने निर्देश दिए।
Created On :   23 Jun 2023 5:50 PM IST