आईपीएल में सट्टा लगाने वाले 5 आरोपी गिरफ्तार

आईपीएल में सट्टा लगाने वाले 5 आरोपी गिरफ्तार
फरार बुकियों को तलाश रही पुलिस

डिजिटल डेस्क , नागपुर । शहर के अजनी और ग्रामीण में अरोली के निमखेड़ा इलाके में चल रहे क्रिकेट सट्टा अड्डे पर पुलिस ने छापेमारी कर 5 क्रिकेट बुकियों को गिरफ्तार कर उनसे करीब 7 लाख 75 हजार 505 रुपए का माल जब्त किया है। गिरफ्तार बुकियों के नाम अजय जगदीशचंद्र पांडे द्वारकापुरी, भगवान नगर, नागपुर, संकेत दिनेश दगड़े जुना बाबुलखेड़ा अजनी, निखिल प्रभाकर बाबर रामेश्वरी, नागपुर, रुपेश लक्ष्मण धांडे (31) प्लॉट नं. 134, गाेपालकृष्ण नगर, वाठोड़ा नागपुर और संतोष बागल वड़सा गड़चिराेली निवासी है। क्रिकेट बुकी ललित राऊत तिरंगा चौक तहसील निवासी फरार हो गया। फरार क्रिकेट बुकी की तलाश अजनी पुलिस कर रही है।

अजनी में 5.94 लाख नकदी जब्त : अपराध शाखा पुलिस विभाग के सेंधमारी विरोधी पुलिस दस्ते ने गश्त के दौरान गत 8 मई को अजनी इलाके में चल रही आईपीएल क्रिकेट सट्टेबाजी पर छापा मारा। इस कार्रवाई के दौरान क्रिकेट बुकी अजय जगदीशचंद्र पांडे, संकेत दिनेश दगड़े और निखिल प्रभाकर बाबर को धरदबोचा। इस दौरान आरोपी ललित राऊत फरार हो गया। पकड़े गए क्रिकेट बुकी अजय, संकेत और निखिल से 1.27 लाख रुपए के 7 मोबाइल फोन, टीवी, सेट टॉप बॉक्स, नकदी 5,94,500 रुपए सहित करीब 7.46 लाख 505 रुपए का माल जब्त किया। तीनों क्रिकेट बुकी क्रिकेट की सट्टेबाजी कर रहे थे। तीनों आरोपियों को दस्ते ने अजनी पुलिस के हवाले कर दिया है। अब आगे की जांच अजनी पुलिस करेगी।

Created On :   10 May 2023 2:14 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story