- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- चोरी की कार 30 हजार में बेचने...
चोरी की कार 30 हजार में बेचने निकला, पकड़ा गया
डिजिटल डेस्क, नागपुर । सोनेगांव इलाके में एक बंद मकान से कार चुराकर उसे 30 हजार रुपए में बेचने के लिए निकले चोर को पुलिस ने धर दबोचा। आरोपी यश विष्णु गोणेकर (20), नारी रोड, म्हाडा कॉलोनी, कपिल नगर निवासी है। आरोपी से कार, लैपटॉप सहित करीब 2.60 लाख रुपए का माल जब्त किया गया है। आरोपी के दो फरार साथियों की तलाश पुलिस कर रही है। पहली बार वह कार चुराने के बाद उसे बेचने के लिए निकला तो पकड़ा गया। क्राइम ब्रांच पुलिस विभाग के घरफोड़ी विरोधी दस्ते के सहायक पुलिस निरीक्षक मयूर चौरसिया व सहयोगियों ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई की। आरोपी वर्धा और तुमसर में भी चोरियां कर चुका है।
बंद मकान से चुराई थी : एम.के. रेड्डी, न्यू त्रिमूर्ति हाउसिंग सोसाइटी, वर्धा रोड, सोनेगांव निवासी शहनाज निसार अहमद ने सोनेगांव थाने में चोरी की शिकायत की है। शहनाज गत 27 जून को परिवार के साथ बिहार गए थे। इस दौरान अज्ञात चोर उनके घर का ताला तोड़कर एक लैपटॉप और हैंगर में टंगी कार की चाबी से कार और लैपटॉप चुराकर ले गए। 6 जुलाई को नागपुर लौटने पर शहनाज को कार (एम.पी.-19-सी.बी.-9512) व लैपटॉप चोरी की बात पता चली।
समता नगर में तलाश रहा था खरीदार : मामले की घरफोड़ विरोधी दस्ते ने सोनेगांव पुलिस के साथ संयुक्त जांच शुरू की। सहायक निरीक्षक चौरसिया को गुप्त सूचना मिली कि, समता नगर बस्ती, जरीपटका में एक युवक कार बेचने के लिए खरीदार तलाश रहा है। उन्होंने जाल बिछाकर आरोपी यश को धरदबोचा। पूछताछ में पता चला कि यश के पिता शहर में बस चालक हैं। उसे एमडी और गांजा पीने का शौक है। कम उम्र से ही दोपहिया वाहन चुरा रहा है। गत दिनों दो दोस्तों के साथ वह सोनेगांव इलाके में चोरी करने के इरादे से गया था।
पेड़ के नीचे छिपा रखी थी कार : यश ने चोरी की कार समता नगर से दूर एक पेड़ के नीचे छिपा रखी थी। कार 30 हजार रुपए में बेचने के लिए खरीदार ढूंढ़ रहा था। आरोपी यश को सोनेगांव पुलिस के हवाले कर दिया गया है। सहायक निरीक्षक चौरसिया के नेतृत्व में उप-निरीक्षक बलराम झाडोकार, हवलदार राजेश देशमुख, नायब सिपाही प्रवीण रोडे, रवि अहीर, प्रशांत गभणे, श्रीकांत उईके, कुणाल मसराम, नीलेश श्रीपात्रे, चालक सुधीर पवार, साइबर सेल के पराग, अनंता, शेखर और मिथुन ने कार्रवाई की।
Created On :   19 July 2023 11:38 AM IST