चरवाहे की हत्या कर फरार ढोंगी बाबा नागपुर में पकड़ाया

चरवाहे की हत्या कर फरार ढोंगी बाबा नागपुर में पकड़ाया
भगवा कपड़ों में रेशमबाग में साइकिल पर घूम रहा था

डिजिटल डेस्क, नागपुर । मौदा क्षेत्र में 6 दिन पहले एक चरवाहे की हत्या कर फरार हुए एक ढोंगी बाबा को पुलिस ने नागपुर में धरदबोचा। आरोपी महाराज उर्फ दिगंबर इस्तारी मेश्राम, भंडारा का मांडवी निवासी है। आरोपी को नागपुर से ग्रामीण क्राइम ब्रांच

पुलिस की टीम ने गिरफ्तार कर मौदा पुलिस के हवाले किया। आरोपी दिगंबर इस्तारी मेश्राम के हाथ पर करीम खान भी गुदा है। इस आरोपी का पुलिस के पास कोई सुराग नहीं था, बस इतनी जानकारी मिली थी कि, चरवाहे बबन चंडीमेश्राम की हत्या कर फरार होने वाला आरोपी भगवा कपड़े पहनकर सिर्फ साइकिल पर घूमता है। पुलिस ने आरोपी की खोजबीन शुरू की, तो आरोपी रेशमबाग इलाके में दिखाई देने की भनक लगी और टीम ने पुलिस निरीक्षक ओमप्रकाश कोकाटे के नेतृत्व में आरोपी को दबोच लिया। पकड़े जाने के बाद आरोपी ने मानसिक रोगी होने का नाटक करने लगा।

क्या है मामला

पुलिस सूत्रों के अनुसार आसोली, कामठी निवासी श्रीराम चंडीमेश्राम (52) का भाई बबन चंडीमेश्राम बकरियां चराता था। गत 29 अगस्त को वह बकरियां चराने गया था। कामठी के आसोली इलाके में नागनदी किनारे बकरियां चर रही थीं। बबन आसोली टाटा जायका मोटर्स चाय की दुकान के पास खड़ा था। इस दौरान आरोपी दिगंबर मेश्राम वहां आया और टिकास के डंडे से मारकर बबन की हत्या करने का उसने प्रयास किया। जख्मी बबन की उपचार के दौरान मौत हो गई थी। मौदा थाने में धारा 307, 302 के तहत मामला दर्ज किया गया। इस मामले की मौदा पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने संयुक्त जांच शुरू की।

फुटेज ने पहुंचाया हवालात

जांच के दौरान 3 सितंबर को पुलिस को आरोपी के बारे में पता चला कि, आरोपी भगवा कपड़े पहनकर साइकिल पर घूमता है। घटना के बाद आरोपी नागपुर आने की खबर पुलिस को मिली थी। पुलिस की टीम ने उस भगवाधारी की खोज शुरू की। कई जगह के फुटेज खंगाले। इस दौरान भगवे कपड़े पहने एक व्यक्ति साइकिल पर रेशमबाग में एक सीसीटीवी कैमरे में कैद नजर आया। पुलिस उसके पीछे लग चुकी थी। आरोपी दिगंबर इस्तारी मेश्राम उर्फ महाराज अपनी साइकिल पर अशोक चौक नागपुर की ओर जाते हुए नजर आने पर पुलिस ने पीछा कर उसे दबोच लिया।

नौटंकी काम नहीं आई

सूत्रों ने बताया कि, आरोपी को जब पुलिस ने पकड़ा तो मानसिक रोगी होने की नौटंकी करने लगा। पुलिस ने जब सख्ती बरती, तो उसने सब कुछ उगल दिया। पूछताछ में बताया कि, घटना के दिन आसोली परिसर में उसका बबन के साथ विवाद हो गया। बबन ने उसे पहले डंडे से मारा था। तब से वह नाग नदी किनारे अपनी झोपड़ी में रहने नहीं गया। उसने पुलिस को बताया कि, वह भंडारा के मांडवी गांव का रहने वाला है। इस बारे में पुलिस ने भंडारा पुलिस से भी पूछताछ कर आरोपी के बारे में पता लगाया।

इन्होंने की कार्रवाई

ग्रामीण पुलिस अधीक्षक हर्ष पोद्दार, अपर पुलिस अधीक्षक डा संदीप पखाले के मार्गदर्शन में कार्रवाई की गई। ग्रामीण क्राइम ब्रांच विभाग के पुलिस निरीक्षक ओमप्रकाश काेकाटे के नेतृत्व में सहायक पुलिस निरीक्षक अनिल राऊत, हवलदार विनोद काले, नाना राऊत, इकबाल शेख, पुलिस नायब संजय बरोदिया, मुकेश शुक्ला ने कार्रवाई की।

Created On :   5 Sept 2023 12:25 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story