महिलाओं के आभूषण ऐंठने वाले तीन ढोंगी बाबा पुलिस गिरफ्त में

महिलाओं के आभूषण ऐंठने वाले तीन ढोंगी बाबा पुलिस गिरफ्त में
सास-बहू को सम्मोहित करने का मामला

डिजिटल डेस्क, नागपुर। सम्मोहित कर सास-बहू के आभूषण ले जाने वाले तीन ढोंगी बाबाओं को यशोधरा नगर पुलिस ने गिरफ्तार किया। उनसे लूट का कुछ सोना भी जब्त किया गया है। गिरफ्तार आरोपी ढोंगी बाबा सागर दामोधर यादनेकर (23), जितेंद्र आसाराम यादनेकर (20) और राजू तिसाराम गुजर (26), तीनों कलमेश्वर तहसील के सेलू निवासी हैं। 25 अगस्त को दिनदहाड़े आरोपियों ने धम्मदीप नगर निवासी वर्षा करण बोरकर (25) के घर में पालकी लेकर गए। इस दौरान आरोपियों ने उन्हें सम्मोहित किया और उनके सोने के आभूषण लेकर भाग गए थे। इस मामले में पुलिस ने परिसर के लोगों से पूछताछ करने के साथ फुटेज बरामद किए थे। इसके आधार पर पुलिस आरोपियों तक पहुंची और सोमवार को उन्हें धरदबोचा। उनसे सोने के 12 मणी और अन्य एक आभूषण सहित कुल 10 हजार रुपए का माल जब्त किया है। वरिष्ठ निरीक्षक ज्ञानेश्वर भेदोडकर, सहायक निरीक्षक मते, रोहित रामटेके, नरेंद्र जांभुलकर आदि ने कार्रवाई की।

Created On :   29 Aug 2023 3:44 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story