लोहा चोरों को तलाशते हाथ लगे वाहन चोर ,2 गिरफ्तार

लोहा चोरों को तलाशते हाथ लगे वाहन चोर ,2 गिरफ्तार
2 एक्टिवा पुलिस ने किया जब्त

डिजिटल डेस्क, नागपुर । सदर क्षेत्र से लोहे की सलाखें चुराने वाले दो चोरों को पुलिस ने धरदबोचा। आरोपी अमर रमेश खेड़कर (30), कृष्णा नगर, गिट्टीखदान और परीक्षित रंगलाल क्षीरसागर (35), मीठानीम दरगाह के पास, सीताबर्डी निवासी है। दोनों से दोपहिया वाहन चोरी के मामले उजागर कर 65 हजार रुपए का माल जब्त किया गया। सदर पुलिस ने सोमवार को दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया। इन पर सदर थाने में एक निर्माणकार्य स्थल से 5 हजार का लोहा चुराने का मामला दर्ज किया गया था। पुलिस रिमांड के दौरान पूछताछ में इनसे तीन मामले उजागर हुए। दो एक्टिवा जब्त की गईं। थानेदार संजय मेंढे के मार्गदर्शन में कार्रवाई की गई।

Created On :   5 Sept 2023 12:48 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story