दो साइबर ठग गुजरात से गिरफ्तार कर नागपुर लाए

दो साइबर ठग गुजरात से गिरफ्तार कर नागपुर लाए
8 दिन की पुलिस रिमांड

डिजिटल डेस्क, नागपुर। अंतरराज्यीय स्तर पर साइबर ठगी में लिप्त दो ठगों को पुलिस गुजरात से गिरफ्तार कर नागपुर लाई है। ठगों के बैंक खाते सीज कर ठगी के लाखों रुपए जब्त किए गए हैं। अदालत ने दोनों को 8 दिन की पुलिस रिमांड पर भे दिया है।

नागपुर में छह लाख की ठगी की थी : गिरफ्तार ठग मुकेश जयेशभाई पिपलिया (34) और अरशद उर्फ अमन हुसैन पठान (30), दोनों गुजरात के वडोदरा निवासी हैं। 27 से 29 अप्रैल 2023 के बीच इन ठगों ने नागपुर के नरसाला रोड स्थित नीलकमल नगर निवासी दुर्गेश्वर गिरीपुंजे (37) को वॉट्सएप पर मैसेज भेजा और वर्क फ्रॉम होम करने पर कम समय में ज्यादा आर्थिक लाभ होने का झांसा दिया। दुर्गेश्वर को यू-ट्यूब चैनल पर दिखाए जाने वाले कंपनी के विविध विज्ञापनों को सब्सक्राइब, शेयर और लाइक करने को कहा और इसके लिए टास्क दिया। शुरुआत में 150 रुपए दुर्गेश्वर के खाते में जमा हुए। दुर्गेश्वर का लालच बढ़ने पर उसे विविध प्रकार के 25 टास्क दिए और टाक्स पूरा करने के लिए दुर्गेश्वर को कुछ रकम निवेश करने को कहा। झांसे में आकर दुर्गेश्वर ने 6 लाख 2800 रुपए निवेश किए। उसके बाद उसे टास्क आना बंद हो गया। दुर्गेश्वर ने जब रकम वापस मांगी, तो उसे कोई प्रतिसाद नहीं मिला। मामले की शिकायत की गई थी।

मोबाइल लोकेशन ने पहुंचाया ठगों के करीब : इससे पूर्व भी शहर में इस तरह कई लोगों को ठगा जा चुका है। उक्त प्रकरण को गंभीरता से लेकर पुलिस ने बरामद मोबाइल नंबर के आधार पर ठगों की लोकेशन खंगाली गई। पश्चात उपायुक्त अर्चित चांडक के मार्गदर्शन में निरीक्षक अमित डोलस और मारुति शेलके आदि गुजरात गए और दबिश देकर दोनों ठगों को दबोच लिया। उनसे चार मोबाइल जब्त किए गए हैं। दोनों ठगों को 11 जुलाई तक पुलिस की रिमांड पर लिया गया है।

Created On :   5 July 2023 12:49 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story