- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- पांचगांव के सिल्वरी रिसोर्ट में...
दबिश: पांचगांव के सिल्वरी रिसोर्ट में छापा, 37 पर मामला दर्ज
डिजिटल डेस्क, नागपुर । उमरेड स्थित पांचगांव में मध्यरात्रि में सिल्वरी लेक फाॅर्म रिसोर्ट पर पुलिस ने छापा मारा। कार्रवाई के दौरान वर्धा और नागपुर की तेरह युवतियां अश्लील नृत्य करती पाई गईं। दो दर्जन ग्राहक नशे में उन पर नोट बरसा रहे थे। पुलिस के पहुंचते ही अफरा-तफरी मच गई। रिसोर्ट संचालक व युवतियों सहित 37 लोगों के खिलाफ कुही थाने में प्रकरण दर्ज किया गया है।
पुष्टि होते ही कार्रवाई : उमरेड रोड पर पांचगांव से कुछ अंतराल पर सिल्वरी लेक रिसोर्ट फार्म है। इसे ठाकरे नामक व्यक्ति से रिसोर्ट संचालक राजबापू मुथईया दुर्गे नागपुर निवासी ने किराए पर लिया है। रिसोर्ट में रंगारंग पार्टियों का आयोजन किया जाता रहा है। हर सप्ताह शनिवार और रविवार की मध्यरात्री होने वाली इस पार्टी में चुनिंदा ग्राहकों को ही आमंत्रित किया जाता है। रविवार की रात नागपुर ग्रामीण पुलिस के स्थानीय अपराध शाखा की टीम को गुप्त जानकारी मिली कि सिल्वर लेक फार्म में रंगारंग पार्टी चल रही है। इसकी पुष्टि होते ही पुलिस अधीक्षक हर्ष पोद्दार को इसकी जानकारी दी गई। उसके बाद छापामार कार्रवाई को अंजाम दिया गया। कार्रवाई के दौरान कम कपड़ों में अश्लील नृत्य करतीं 13 युवतियां मिलीं। उनमें से कुछ वर्धा और कुछ नागपुर की हैं। लगभग दो दर्जन लोग फरमाइश-दर-फरमाइश कर रहे थे। अचानक पुलिस के आ धमकने से अफरा-तफरी मच गई।
इन लोगों को पकड़ा गया : रिसोर्ट संचालक राजबापू, उसका मैनेजर विपिन यशवंत अलोने जगनाडे चौक, युवतियां सप्लाई करने वाला भूपेंद्र उर्फ मोंटी, सुरेश अन्ने (रामटेक), अभय व्यंकटेश सकांडे (वर्धा), अतुल ज्ञानेश्वर चाफले (मोठी आंजी वर्धा), शुभम ओमप्रकाश पौनिकर (जुनी मंगलवारी, नागपुर), विशाल माणिकराव वाणी (जुनौना, जिला वर्धा), आशीष नत्थुजी सकांडे (गांधी नगर, वर्धा), हर्षल भाउराव मालवे (वर्धा), विजय सदाशिव मेश्राम (तिगांव, जिला वर्धा), प्रवीण महादेवराव पाटील (मसाडा, वर्धा), अशोक तुकाराम चोपडे (सेलु), कौसर अली लियाकत अली सईद (केलझर, जिला वर्धा), प्रशांत ज्ञानेश्वर घोगडे (जुनापानी, वर्धा), प्रवीण रामभाउ बिडकर (रोठा, जिला वर्धा), सतिश उद्धवराव वाटकर (हिंगणी, जिला वर्धा), गजानन रामदास घोरे (पिंपलगांव, जिला अकोला), महेश महादेव मेश्राम (झडशी, जिला वर्धा), गोविंद जेठालाल जोतवानी (साई मंदिर के पास वर्धा), राकेश विठ्ठलराव भांढेकर (खापरी, जिला वर्धा), अविनाश शंकरराव पंधराम (बोरखेडी, कला जिला वर्धा), आकाश िकसनाजी पिंपले (झडशी, जिला वर्धा), राजेश रमेश शर्मा (दयाल नगर, अमरावती) और संजय सत्यनारायण राठी (प्रताप नगर, वर्धा) निवासी को पकड़ा गया है।
कुही पुलिस को कार्रवाई से दूर रखा : कुही पुलिस को कार्रवाई से दूर रखा गया था। आरोप है कि थाने के कुछ लोगों को रिसोर्ट में चलने वाली रंगारंग पार्टी के बारे में पता था, लेकिन अभी तक उसके खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई। प्रकरण दर्ज आरोपियों के कब्जे से नकद 1 लाख 12 हजार 700 रुपए, विदेशी शराब की बोतलें और पांच कारें ऐसे कुल 48 लाख 48 हजार रुपए का माल जब्त िकया गया है।
Created On :   3 Oct 2023 11:27 AM IST