- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- पुलिस ने बचाई 6 गोवंश की जान
जीवनदान: पुलिस ने बचाई 6 गोवंश की जान
डिजिटल डेस्क, नागपुर। कामठी क्षेत्र के एक बूचड़खाने में मालवाहक वाहन में लादकर ले जा रहे 6 गोवंश की जान पुलिस ने बचाई। पुलिस दल को देखकर आरोपी वाहन चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। सिपाही शंकर खंडाते की शिकायत पर जूनी कामठी पुलिस ने अज्ञात माल मालिक व वाहन चालक के खिलाफ धारा 11 (1),(ड), सहधारा 5 (ब), 9 (अ), 83, 177 के तहत मामला दर्ज किया है।
ठूंस- ठूंसकर भरे हुए थे जानवर : पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जुनी कामठी थाने के बीट मार्शल 2 के हवलदार आफाक अंसारी को जेपीनगर में गश्त के दौरान गुप्त सूचना मिली कि मालवाहक वाहन क्रमांक एम एच 40 बी जी- 8553 में चालक कुछ गोवंश को लादकर बूचड़खाना ले जा रहा है। उपनिरीक्षक दिलीप थोरवे, नायब सिपाही आफाक अंसारी, शारिक खान, सिपाही सचिन के साथ राममंदिर चौक में जाल बिछाकर आ रहे उक्त नंबर के मालवाहक वाहन के चालक को रोकने का इशारा किया। पुलिस दल को देखते ही वाहन का चालक तेज गति से वाहन चलाते हुए आगे बढ़ गया। कुछ दूरी पर जाने के बाद आरोपी चालक मालवाहक वाहन को छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने मालवाहक वाहन की तलाशी ली, जिसके अंदर 6 गोवंश ठूंस- ठूंसकर भरे हुए थे। पुलिस ने गोवंश को बाहर निकालकर उनकी जान बचाई और उसके बाद उन्हें गौशाला में भेज दिया। जूनी कामठी के थानेदार दीपक भिताडे के मार्गदर्शन कार्रवाई की गई। कार्रवाई में हवलदार रविंद्र गावंडे, रमेश बंजारा, विजय गाते, सिपाही शंकर खंडाते, नायब सिपाही आफाक अंसारी ने भी सहयोग किया।
Created On :   27 Sept 2023 12:21 PM IST