झोल: तालाबों ने खोली पोल, ऊपर आईं पीओपी मूर्तियां

तालाबों ने खोली पोल, ऊपर आईं पीओपी मूर्तियां
डेढ़ दिन के गणेश स्थापना व विसर्जन में सामने आया सच

डिजिटल डेस्क, नागपुर। शहर में गणेशोत्सव के दौरान पर्यावरणपूरक मूर्ति स्थापना को लेकर मनपा ने खासा जनजागरण किया, लेकिन डेढ़ दिन की गणेश स्थापना और विसर्जन में पीओपी की मूर्तियां नजर आईं। जानकारी के अनुसार, शहर में 1274 मूर्तियों के विसर्जन में करीब 60 से अधिक पीओपी की मूर्तियां मिली हैं। मनपा की ओर से कृत्रिम तालाबों के समीप नियुक्त कर्मचारियों के पास बड़े पैमाने पर मिट्‌टी और पीओपी की मूर्तियों के विसर्जन की आंकड़ेवारी है, जबकि मनपा अधिकारियों द्वारा बेहद कम आंकड़ों में पीओपी मूर्तियों के विसर्जन की जानकारी दी जा रही है। मनपा के आधिकारिक रूप से जारी आंकड़ों में पूरे शहर में केवल 30 पीओपी की मूर्तियों की जानकारी दी जा रही है।

मनपा प्रशासन की आंकड़ों की जादूगरी : मनपा के घनकचरा व्यवस्थापन कक्ष के मुताबिक, शहर में डेढ़ दिन वाली 1274 गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन हुआ है। इनमें से तीन जोन गांधीबाग, लकड़गंज, आसीनगर में एक भी प्रतिमा का विसर्जन नहीं हुआ है। ऐसे में 7 जोन कार्यालयों के अंतर्गत विसर्जन के दौरान 30 पीओपी की मूर्तियां मिली हैं, जबकि 1244 मिट्‌टी की मूर्तियों का समावेश रहा है। हालांकि मनपा के आंकड़ों की विश्वसनीयता पर प्रश्नचिन्ह लग रहे हैं। इसकी वजह यह है कि मनपा की 10 दिनों पहले से पीओपी की मूर्तियों की धर-पकड़ के बाद भी पीओपी की मूर्तियां धड़ल्ले से बिक्री हुई है।

जमीनी हकीकत में खुली पोल : मनपा के घनकचरा व्यवस्थापन के मुताबिक शहर में पीअोपी की मूर्तियों में कमी आई है, लेकिन मनपा प्रशासन आंकड़ों काे छिपाने का प्रयास कर रहा है। धरमपेठ जोन के तहत ही तीन स्थानों पर डेढ़ दिन के गणेश विसर्जन में मनपा और विसर्जन स्थल के आंकड़ों में खासा अंतर पाया गया है। इस जोन में फुटाला तालाब के दो स्थानों पर कृत्रिम विसर्जन की व्यवस्था की गई है।

-वायुसेना नगर रोड पर डेढ़ दिन की 309 मूर्तियों का विसर्जन हुआ है, इसमें से 14 पीओपी की मूर्तियां पाई गई हैं।

-फुटाला तालाब के अमरावती रोड वाले हिस्से में 220 मूर्तियांे का विसर्जन हुआ, इसमें 12 पीओपी की मूर्तियां हैं।

-विवेकानंद स्मारक के समीप कृत्रिम तालाब में 138 प्रतिमाओं का विसर्जन हुआ, जिसमें 27 पीओपी की मूर्तियां हैं।

-तीनों स्थानों पर 667 मूर्तियों के विसर्जन में 53 पीओपी की मूर्तियां रही है, लेकिन मनपा के आंकड़ों में धरमपेठ में 449 मूर्तियों के विसर्जन में केवल 22 पीओपी की मूर्तियां बताई जा रही है।

Created On :   22 Sept 2023 12:33 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story