तस्करी: कोयला तस्कर के प्लाॅट से 8 टन कोयला जब्त

कोयला तस्कर के प्लाॅट से 8 टन कोयला जब्त
मामला मालगाड़ी से कोयला चुराने का ,सभी आरोपी जमानत पर रिहा

डिजिटल डेस्क, नागपुर। मालगाड़ी से कोयला चोरी करने वाले गिरोह का रेलवे पुलिस ने पर्दाफाश किया था। इस मामले में चंद्रपुर आरपीएफ ने चोरी का कोयला खरीदने और बेचने वाले पडोली के यशवंत नगर स्थित युनूस खान के प्लाॅट से चोरी का करीब 8 टन कोयला जब्त किया है, साथ ही आरोपी को भी गिरफ्तार किया। इस मामले में आरोपियों की संख्या 10 हो गई है। सभी को जमानत पर रिहा किया गया है। इस मामले में बड़ी मछलियां होने की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता।

गुनाह कबूल किया : चंद्रपुर प्रतिनिधि के अनुसार चंद्रपुर के आरपीएफ थाना निरीक्षक के.एन.राय ने बताया कि आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि इसके पूर्व भी मालगाड़ी से कोयला चुराने की घटना को अंजाम दिया है। आरोपियों को लेकर पुलिस पडोली के यशवंत नगर स्थित एक कोयले के प्लाॅट पर पहुंची। दुकान के काउंटर पर बैठे व्यक्ति से पूछताछ की, तो उसने अपना नाम युनूस खान बताया। पुलिस ने मौके से 8 टन कोयला कीमत करीब 24000 का कोयला जब्त किया है। हासिम एवं फजल से मालगाड़ी से चोरी किए गए कोयले को खरीदना तथा अपने प्लाॅट में रखवाने का गुनाह भी उसने कबूल किया। अपराध दर्ज मामले की जांच जारी है।

फजल करवाता था चोरी का खेल : खदानों से निकली मालगाड़ी जैसे ही ताड़ाली के पास रुकती या धीमी होती, तो कुछ लोग उसमें चढ़कर कोयला गिराकर उसे प्लाॅट में ले जाकर बेचते थे। 19 सितंबर को भी रात में ताडाली कार्ड लाइन में कुछ लोगों ने कोयला गिराया था। जहां ट्रैक्टर ट्राॅली में भरते हुए आरोपियों को आरपीएफ की टीम ने पकड़ा था। मामले में पहले प्रशांत पाल, जयराम प्रसाद, शेख इरफान, अकीउद्दीन काजी, हासिम शेख, मो.फजल को गिरफ्तार किया गया था। उसके बाद फरार आरोपी गौस, भारत और शिवराम को धर दबोचने के बाद युनूस खान को भी गिरफ्तार किया गया। आरपीएफ के अनुसार हासिम और फजल प्लानर के रूप में पाए गए, जो अतिरिक्त पैसा देकर मजदूरों से कोयला चोरी करवाते थे। इससे पूर्व भी चार बार मालगाड़ी से करीब 8 टन कोयला चोरी कर आरोपी फजल ने अपने मामा युनूस के पडोली स्थित कोयला प्लाॅट में रखने की बात बताई थी। मालगाड़ी से कोयला चोरी के लिए मजदूर जमा करना, टाेल तक लाने ट्रैक्टर की व्यवस्था करना आदि फजल ही संभालता था। इस गोरखधंधे में कौन-कौन शामिल हैं इस दिशा में पुलिस जांच कर रही है।

Created On :   22 Sept 2023 1:54 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story