- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- अंडमान एक्सप्रेस में पकड़ाया शराब...
अंडमान एक्सप्रेस में पकड़ाया शराब तस्कर
डिजिटल डेस्क, नागपुर । नागपुर रेलवे स्टेशन पर रेलवे पुलिस ने एपी एक्सप्रेस में शराब तस्कर को पकड़ा। आरोपी से 31 हजार रुपए से अधिक की शराब जब्त कर डेढ़ हजार रुपए का सामान जब्त किया। कार्रवाई पुलिस अधीक्षक डॉ. अक्षय शिंदे व उपविभागीय पुलिस अधिकारी हेमंत शिंदे के मार्गदर्शन में विकास कानपिल्लेवार में पुलिस उपनिरीक्षक प्रवीण भिमटे, महेन्द्र मानकर, श्रीकांत धोटे, विनोद खोब्रागड़े, अविन गजवे, चंद्रशेखर मदनकर, राहुल यावले, गिरीश राऊत, पंकज बांते, मंगेश तितरमारे ने की।
दो थैलियों में भरी थी
जानकारी के अनुसार रेलवे पुलिस की टीम सुबह 10 बजे रेलवे स्टेशन पर गश्त कर रही थी। इस दौरान प्लेटफार्म नं.-2 पर खड़ी ट्रेन संख्या-16032 अंडमान एक्सप्रेस के एस-4 की जांच करने पर बर्थ नं.-55, 56 के नीचे कपड़े की दो थैलियां नजर आईं। जिसमें विदेशी शराब थी। बर्थ पर सफर करने वाला अकेला राधा कृष्णा रेड्डी (24), निवासी आंध्रप्रदेश था। पूछताछ में उसने बताया कि, वह शराब दिल्ली से आंध्रप्रदेश ले जा रहा था। पुलिस ने शराब जब्त कर ली।
Created On :   28 Jun 2023 12:48 PM IST