नागपुर यूनिवर्सिटी में पाठ्यक्रम और परीक्षा प्रणाली बदलेगी

नागपुर यूनिवर्सिटी में पाठ्यक्रम और परीक्षा प्रणाली बदलेगी
नई शिक्षा नीति पर अमल शुरू, एकेडमिक काउंसिल का फैसला

डिजिटल डेस्क, नागपुर। राष्ट्रसंत तुकड़ोजी महाराज नागपुर विश्वविद्यालय ने नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 (एनईपी-2020) पर अमल शुरू कर दिया है। सोमवार को विवि कुलगुरु डॉ. सुभाष चौधरी की अध्यक्षता में एकेडमिक काउंसिल ने यह फैसला लिया है। राज्य सरकार ने इसी शैक्षणिक सत्र 2023-24 से नई शिक्षा नीति लागू करने का आदेश सभी विश्वविद्यालयों को दिया था। इसके तहत विवि ने अमल शुरू कर दिया है। सबसे पहले यह बदलाव प्रथम वर्ष के पाठ्यक्रमों में देखने को मिलेगा। इस सत्र में जो भी विद्यार्थी प्रथम वर्ष में प्रवेश लेंगे, उन्हें नई शिक्षा नीति के अनुसार पढ़ाई करने का मौका मिलेगा। इस वर्ष दूसरे, तीसरे या बाद के वर्षों में नई शिक्षा नीति लागू नहीं की जा रही है। आगामी वर्षों में चरणबद्ध तरीके से नई शिक्षा नीति लागू की जाएगी। इसी बीच विद्यार्थियों, शिक्षकों और पालकों में नई नीति के बारे में जागरूकता बढ़ाई जाएगी।

यह बदलाव होंगे

नई शिक्षा नीति के तहत विश्वविद्यालय में पाठ्यकम से लेकर परीक्षा के प्रारूप में बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे। विद्यार्थियों में रोजगार क्षमता निर्मित करने और विद्यार्थी केंद्रित पाठ्यक्रम तैयार किए जाएंगे। विद्यार्थी अपनी पसंद के अनुसार मेजर और मायनर विषय चुन सकेंगे। इसके साथ ही कौशल विकास पर आधारित पाठ्यक्रम बढ़ाए जाएंगे। यह बदलाव साइंस व टेक्नोलॉजी, कॉमर्स व मैनेजमेंट, ह्यूमेनिटिज और इंटर डिसिप्लिनरी जैसी सभी विद्या शाखाओं में लागू होगा। नई शिक्षा नीति के तहत पाठ्यक्रम तैयार करने पर विवि में युद्ध स्तर पर कार्य शुरू है। ऐसे ही परीक्षा प्रणाली में भी बदलाव होगा। नए बदलाव को सोमवार की बैठक में मान्यता प्रदान की गई है।

प्राचार्यों-शिक्षकों का प्रशिक्षण

नई शिक्षा नीति के बारे में प्राचार्यों-शिक्षकों में जागरूकता बढ़ाने की दृष्टि से विवि द्वारा विविध कार्यशालाओं का आयोजन किया जाएगा। पूर्व मंे भी कुछ कार्यशालाएं आयोजित की गई हैं। सबसे पहले प्राचार्यों को इस दिशा में जागरूक किया जाएगा। इसके बाद शिक्षकों के प्रशिक्षण शुरू होगा।

Created On :   6 Jun 2023 10:57 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story