मदद करें: बांग्लादेश में अराजकता, संघ को हिंदुओं की चिंता, केंद्र सरकार से राहत की गुहार

बांग्लादेश में अराजकता, संघ को हिंदुओं की चिंता, केंद्र सरकार से राहत की गुहार
  • पूर्व सरकार्यवाह भैयाजी जोशी ने कहा-हिंदू सुरक्षित रहना चाहिए
  • गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए हो पर्याप्त सुविधा
  • कैंसरमुक्त समाज के लिए प्रत्येक घटक योगदान दे

डिजिटल डेस्क, नागपुर। बांग्लादेश में अराजकता को लेकर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने चिंता जतायी है। संघ के अखिल भारतीय सदस्य व पूर्व सरकार्यवाह भैयाजी जोशी ने कहा है कि बांग्लादेश के हालात फिलहाल सुधरने के आसार नहीं है। लेकिन अहम चिंता हिंदुओं की है। बांग्लादेश में हिंदू सुरक्षित रहना चाहिए। हिंदुओं की सुरक्षा के लिए संघ की ओर से केंद्र सरकार को नवेदन दिया गया है। केंद्र सरकार निवेदन पर दखल लेगी। रामनगर में कैंसरमुक्त अभियान कार्यक्रम के बाद जोशी ने पत्रकारों से चर्चा की। उन्होंने कहा-बांग्लादेश अलग देश है। हम सरकार से निवेदन करते हैं कि वहां हिंदू सुरक्षित रहे। इस संबंध में ध्यान देने की आवश्यकता है। बांग्लादेश में आज जो हालात बने है वह जल्द दूर नहीं हो सकते है। खबरें आ रही है कि बांग्लादेश में हिंदू सुरक्षित नहीं है।

कैंसरमुक्त समाज के लिए योगदान : पूर्व सरकार्यवाह भैयाजी जोशी ने कहा कि गंभीर बीमारियों के उपचार के लिए पर्याप्त सुविधा होना चाहिए। कैंसरमुक्त समाज के लिए प्रत्येक घटक योगदान दें। नागपुर में देवता फाउंडेशन ने 32 कैंसरग्रस्त बच्चों को दत्तक लिया है। कुछ वर्षों से देश में कैंसर के मरीजों की संख्या बढ़ रही है। कैंसर के इलाज के लिए बड़ा खर्च लगता है। सामान्य परिवार इस खर्च को वहन नहीं कर पाते हैं।

सरकार कुछ कदम उठाएगी : बांग्लादेश हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के मामले पर बोलते हुए भैयाजी जोशी ने कहा कि हमें विश्वास है कि सरकार कुछ कदम उठाएगी।बांग्लादेश में मंदिरों में जो आगजनी हो रही है, उसके लिए सरकार से निवेदन किया है। बता दें कि बांग्लादेश में इस्कॉन मंदिर में तोड़फोड़ की गई। मूर्तियों को खंडित किया गया है। भगवान जगन्नाथ, बलभद्र और सुभद्रा देवी की मूर्तियों को तोड़ा गया है। मंदिर में आग लगा दी गई। वहां मौजूद 3 पुजारी और कई लोग किसी तरह जान बचाकर भागे।

समाज में शांति कायम रहे : इधर भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता धर्मपाल मेश्राम ने कहा है कि बांग्लादेश की घटनाएं भारतीयों को भी प्रभावित कर रही है। बांग्लादेश में हिंदू धर्मस्थलों की तोड़फोड़ से भारतीय समाज का मन दुखी है। लेकिन फिलहाल सभी को शांति कायम रखना होगा। समाज में किसी तरह का तनाव न बढ़ने दें।

Created On :   7 Aug 2024 3:28 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story