- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- घरों तक नहीं पहुंचे हजारों लाइसेंस
अनदेखी: घरों तक नहीं पहुंचे हजारों लाइसेंस
डिजिटल डेस्क, नागपुर । आरटीओ में दलालों का हस्तक्षेप समाप्त कर ड्राइविंग लाइसेंस, वाहनों की आरसी बुक सीधे धारकों तक पहुंचाने के लिए प्रादेशिक परिवहन विभाग ने भारतीय डाक विभाग से अनुंबध किया, लेकिन लोगों के घरों तक लाइसेंस नहीं पहुंच पा रहा है। हालांकि लाइसेंस या आरसी बुक धारकों से डाक खर्च भी वसूला जा रहा है। बावजूद पिछले 3 माह से धारकों के पते पर ड्राइविंग लाइसेंस, आरसी-बुक नहीं पहुंच पा रहे हैं। दूसरी तरफ धारकों के मोबाइल पर मैसेज भेजकर उनका ड्राइविंग लाइसेंस जारी होने की सूचना दी जा रही है। सूत्रों के मुताबिक 20 हजार से अधिक ड्राइविंग लाइसेंस अटके हुए हैं।
लर्निंग लाइसेंस की प्रिंटिंग ठप : चौंकाने वाली बात यह है कि पिछले कई दिनों से लर्निंग लाइसेंस की प्रिंटिंग भी ठप है। परीक्षा में सफल होने के बावजूद हजारों आवेदकों को अब तक लर्निंग लाइसेंस की प्रिंटेड कॉपी प्राप्त नहीं हुई है। लर्निंग लाइसेंस प्रिंटिंग का ठेका यूटीएल नामक कंपनी को दिया गया था, उस कंपनी द्वारा 9-10 अगस्त से काम बंद कर दिया गया है। आरटीओ परिसर में ही कंपनी के लिए एक कार्यालय की व्यवस्था की गई थी। यहां कंपनी के कर्मचारी लर्निंग लाइसेंस प्रिंटिंग की प्रक्रिया पूर्ण करते थे। करीब 1 वर्ष पूर्व इस कंपनी की ठेके की अवधि समाप्त हो गई थी, इसके बावजूद कंपनी द्वारा लर्निंग लाइसेंस प्रिंटिंग का कार्य शुरू रखा गया। जानकारों के मुताबिक ठेके की अवधि समाप्त होने से कंपनी के कर्मचारियों द्वारा लाइसेंस प्रिंटिंग का काम बंद कर दिया गया है। प्रादेशिक परिवहन विभाग द्वारा इस काम के लिए अब तक दूसरी कंपनी को नियुक्त नहीं किया गया है। लाइसेंस ट्रैक कर सकते हैं आरटीओ के एक अधिकारी ने नाम प्रकाशित नहीं करने की शर्त पर कहा कि धारक अपना लाइसेंस ऑनलाइन ट्रैक कर सकते हैं। मैसेज के साथ लिंक भी भेजी जा रही है। तकनीकि समस्या की जानकारी हमें नहीं है।
Created On :   20 Sept 2023 3:14 PM IST