किराना दुकान की आड़ में प्रतिबंधित तंबाकू की बिक्री

किराना दुकान की आड़ में प्रतिबंधित तंबाकू की बिक्री
  • प्रतिबंधित तंबाकू की बिक्री
  • किराना दुकान की आड़ में गोरखधंधा

डिजिटल डेस्क, नागपुर। किराना दुकान की आड़ में प्रतिबंधित तंबाकू बिक रहा था। अपराध शाखा के यूनिट क्रमांक तीन की टीम ने दुकान में छापा मारा। प्रतिबंधित तंबाकू और पान मसाले जब्त कर पांचपावली पुलिस के सुपुर्द किया गया। आरोपी नमन अजय केसवानी (20) लालगंज राउत चौक निवासी है। लालगंज परिसर में ही चामटकर गली में उसकी नमन नाम से किराना की दुकान है। इसकी आड़ में वह प्रतिबंधित तंबाकू की खरीदी-बिक्री करता था। भनक लगने से अपराध शाखा के यूनि क्र.तीन की टीम ने छापा मारा। कार्रवाई के दौरान कुल 45,635 रुपए का माल जब्त िकया गया है। आरोपी नमन के खिलाफ पांचपावली थाने में प्रकरण दर्ज िया गया है।

Created On :   22 Jun 2023 7:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story