स्कूल खुले पर नहीं मिले गणवेश

स्कूल खुले पर नहीं मिले गणवेश
पहले दिन निराश हुए विद्यार्थी

डिजिटल डेस्क. नागपुर। गर्मी की छुट्टियां खत्म हो गईं। ढ़ाई महीने से बंद पड़े स्कूलों में शुक्रवार को फिर रौनक लौट आई। स्कूल खुले, लेकिन विद्यार्थियों को गणवेश नहीं मिले। स्कूल खुलने से पहले प्रशासन पहले ही दिन गणवेश और पाठ्यपुस्तक देने का दावा करता रहा। अनेक स्कूलों में पहले दिन विद्यार्थियों की निराशा हुई।

विद्यार्थियों का स्वागत : पहले दिन विद्यार्थियों का स्कूल पहुंचने पर स्वागत किया गया। ग्रामीण क्षेत्र में कहीं बैलगाड़ी, कुछ गांवों में लेजिम कवायद के साथ यात्रा निकाली गई। स्कूल प्रबंधन कमेटी ने विद्यार्थियों को गुलाब का फूल देकर स्वागत किया।

पाठ्यपुस्तकें मिलीं : समग्र शिक्षा अभियान अंतर्गत सरकारी व अनुदानित स्कूलों में विद्यार्थियों को पाठ्यपुस्तक दिए गए। प्रशासन की ओर से सभी विद्यार्थियों को पाठ्यपुस्तक वितरण किए जाने का दावा किया गया है।पहले दिन विद्यार्थियों की निराशा

गणवेश खरीदी में चूक गए स्कूल : सरकारी स्कूलों में समग्र शिक्षा अभियान अंतर्गत एससी, एसटी व बीपीएल छाSchools opened, but students did not get uniformsत्र तथा सभी वर्ग की छात्राओं को गणवेश दिए जाते हैं। ओबीसी व खुले वर्ग के छात्रों को जिला परिषद व महानगरपालिका अपने फंड से गणवेश उपलब्ध कराते हैं। समग्र शिक्षा अभियान अंतर्गत एक गणवेश के लिए मई महीने में 1 करोड़, 99 लाख रुपए निधि जिप को प्राप्त हुई। जिला परिषद ने संबंधित स्कूलों के खाते में जमा भी कर दिया। स्कूल प्रबंधन कमेटियां गणवेश खरीदी में चूक गईं। गिने-चुने स्कूलों ने सप्लायर से संपर्क कर गणवेश खरीदी किए। अधिकांश स्कूलों का नियोजन चूक जाने से स्कूल खुलने पर पहले दिन गणवेश मिलने की विद्यार्थियों की खुशी पर पानी फिर गया।

जिप की निधि नहीं पहुंची : समग्र शिक्षा अभियान की गणवेश योजना के दायरे से बाहर ओबीसी व खुले वर्ग के विद्यार्थियों को गणवेश देने जिप बजट में निधि का प्रावधान किया। स्कूल खुल गए, लेकिन जिप से तहसील स्तर पर निधि नहीं भेजी जाने से गणवेश खरीदी नहीं हो पाई। जिप सेस फंड से गणवेश योजना के पात्र लाभार्थी विद्यार्थी संख्या 18 हजार 114 है। उन्हें प्रति गणवेश 300 रुपए देने का जिप ने नियोजन किया है।

Created On :   1 July 2023 12:47 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story