व्यापारिक क्षेत्रों में बढ़ाई जाएगी पुलिस गश्त : सबनीस

व्यापारिक क्षेत्रों में बढ़ाई जाएगी पुलिस गश्त : सबनीस
सड़कों पर अतिक्रमण से हो रही समस्या बताई

डिजिटल डेस्क, नागपुर। दि होलसेल ग्रेन एंड सीड्स मर्चेंट एसोसिएशन के पदाधिकारियों को लकड़गंज थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक अतुल सबनीस ने चर्चा के लिए आमंत्रित कर उनसे चर्चा की। पदाधिकारियों ने उन्हें मार्केट में यातायात समस्या और सड़कों पर सब्जी वालों के अतिक्रमण से आने वाली दिक्कत से अवगत कराया। सचिव प्रताप मोटवानी ने रात में पुलिस गश्त बढ़ाने और साइबर अपराधों को रोकने के लिए सख्ती बढ़ाने की मांग की। सबनीस ने आश्वासन दिया कि, व्यापारिक क्षेत्रों में दिन और रात में पुलिस गश्त बढ़ाई जाएगी। साथ ही कहा कि, व्यापारियों के सामने कोई भी दिक्कत आने पर सीधे थाने में संपर्क करें। प्रतिनिधिमंडल में एसोसिएशन के अध्यक्ष संतोष कुमार अग्रवाल, सचिव प्रताप मोटवानी, सहसचिव दीपक लाहोटी, कार्यकारी सदस्य सुहास क्षीरसागर, अजय अग्रवाल, अरुण अग्रवाल, महेश मदरानी, विशाल अग्रवाल का समावेश था।


Created On :   6 Sept 2023 2:23 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story