मांग: ओबीसी की चेतावनी, सोमवार से अन्न त्याग आंदोलन

ओबीसी की चेतावनी, सोमवार से अन्न त्याग आंदोलन
मांगो को लेकर डटे

डिजिटल डेस्क, नागपुर। ओबीसी की मांगों को लेकर राष्ट्रीय आेबीसी महासंघ का संविधान चौक पर 13वें दिन भी श्रृंखलाबद्ध अनशन जारी रहा। महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. बबनराव तायवाड़े ने मांगें पूरी नहीं होने पर सोमवार 25 सितंबर से अन्नत्याग आंदोलन करने की चेतावनी दी है।

हर दिन बढ़ रहा समर्थन : 12वें दिन श्रृंखलाबद्ध अनशन करने वालों में डॉ. मनोहर तांबुलकर, डॉ. किरण नेरकर, नरेंद्र लिलारे, महेंद्र उईके, माधवराव गावंडे, भास्कर भोयर, अरुण साखरकर, डॉ. रत्नाकर लांजेवार, भास्कर भनारे, राकेश ईखार, कल्पना मानकर, राजू खडसे, रवींद्र आदमने, गजानन काकड़े, युवराज कामडे, प्रतिमा उईके शामिल रहे। महासंघ के अध्यक्ष डॉ बबनराव तायवाड़े कहा कि हमारी सभी मांगें संवैधानिक है आैर सरकार को इसे तुरंत लागू करना चाहिए। डा. तायवाड़े ने चेताया कि रविवार तक सरकार ने चर्चा के लिए नहीं बुलाया तो सोमवार से अन्न त्याग आंदोलन शुरू किया जाएगा। परदेशी धोबी समाज के नरेश बैसवारे, कुणबी सेवा संघ के पंकज पांडे, कुणबी महासंघ के राजू भोतमांगे, कार्याध्यक्ष राजू खड़से ने आंदोलन को समर्थन जाहिर किया। महासंघ के विनोद हजारे ने कहा कि आंदोलन को हर दिन समर्थन बढ़ते जा रहा है।

महिला आरक्षण में आेबीसी नहीं होने पर नाराजगी : केंद्र सरकार ने लोकसभा व विधान सभा में महिलाआें को 33 फीसदी आरक्षण देने का बिल पेश किया, लेकिन उसमें आेबीसी का उल्लेख नहीं होने पर शरद वानखेड़े, सुरेश कोंगे, नरेश बरडे, भूषण दड़वे, डॉ. राजेश ठाकरे, डॉ. मनोहर तांबुलकर, प्रा. रमेश पिसे ने नाराजगी जताई। संविधान चौक पर पहुंचे इन लोगों ने महिला आरक्षण में आेबीसी का कोटा नहीं होने पर सरकार का निषेध किया।

Created On :   22 Sept 2023 1:24 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story