सुपर स्पेशलिटी हास्पिटल में निकला कोबरा

सुपर स्पेशलिटी हास्पिटल में निकला कोबरा
सर्पमित्रों ने रेस्क्यू कर पकड़ा, मरीजों में दहशत

डिजिटल डेस्क, नागपुर। मेडिकल के सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में बुधवार को सर्पमित्रों ने 4 फीट लंबा एक कोबरा सांप पकड़ा। यह ब्लड बैंक के पास सीढ़ियों से वार्ड की आेर ऊपर जाने की कोशिश कर रहा था। हालांकि कोई अनहोनी नहीं हुई। हर साल मेडिकल अस्पताल में करोड़ों रुपए की निधि सरकार देती है, लेकिन मरीजों के परिजनों को ठहरने का पर्याप्त इंतजाम नहीं है।

सर्पमित्र को फोन किया : सूत्रों के अनुसार बुधवार की रात करीब 8.15 बजे सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के अंदर ब्लड बैंक के करीब ओपीडी के समीप मरीजों के कुछ परिजन बैठे थे। इस दौरान उनमें से किसी को कोबरा सांप दिखाई दिया, जो सीढ़ियों से ऊपर वार्ड की तरफ जाने की कोशिश कर रहा था। इस बीच समाजसेवी योगेश नासरे को पता चलते ही उसने सर्पमित्र नितीश भांदक्कर को फाेन किया। नितीश अपने सहयोगी सर्पमित्र निखिल जामनिक के साथ अस्पताल में पहुंचकर कोबरा का रेस्क्यू किया। सर्पमित्रों ने मरीजों के परिजनों से गुजारिश की है कि बारिश के समय बिलों में पानी भर जाने से अक्सर सांप बाहर निकलते हैं। परिजन अस्पताल में सावधानी से सोएं।

Created On :   6 July 2023 1:18 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story