- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- 4 तहसीलों में अभी 100 मिमी बारिश...
4 तहसीलों में अभी 100 मिमी बारिश नहीं
डिजिटल डेस्क, नागपुर। जिले की 4 तहसीलों में अभी तक 100 मिमी बारिश नहीं हो सकी है। शेष 10 तहसीलों में 100 मिमी से अधिक बारिश दर्ज की गई है। कृषि विभाग ने सभी 14 तहसीलों में बुआई के लिए यह उपयुक्त समय होने का दावा किया है। खेती की जमीन अंदर से अच्छी गीली होने से किसानों को बुआई करने को कहा गया है। कृषि विभाग ने 100 मिमी बारिश होने पर ही बुआई करने की सूचना किसानों को दी थी। जिले के 14 में 4 तहसीलें नागपुर ग्रामीण, कामठी, मौदा व नरखेड में 100 मिमी बारिश नहीं हो सकी हैं। नागपुर ग्रामीण में 94.1 मिमी, कामठी में 89 मिमी, मौदा में 77.6 मिमी व नरखेड मंे 93 मिमी बारिश दर्ज की गई है। जिला अधीक्षक कृषि अधिकारी आर. मनोहरे ने कहा कि कुल मिलाकर सभी 14 तहसीलों में बुआई का यह उपयुक्त समय है। जिले में सबसे ज्यादा 172.1 मिमी बारिश काटोल तहसील में हुई है। कुही 143.6 मिमी बारिश के साथ जिले में दूसरे नंबर पर है।
Created On :   1 July 2023 1:50 PM IST