- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- वुमन भास्कर क्लब ‘वर्ल्ड चाकलेट-डे’...
वुमन भास्कर क्लब ‘वर्ल्ड चाकलेट-डे’ 9 को
डिजिटल डेस्क, नागपुर। वुमन भास्कर क्लब एवं वीआर नागपुर के संयुक्त तत्वावधान में चॉकलेट के शौकीनों को अनोखा चाॅकलेटी अहसास कराने के लिए विशेष वर्ल्ड चॉकलेट-डे का आयोजन किया जा रहा है। 9 जुलाई को मेडिकल चौक स्थित वीआर नागपुर में आयोजित इस अनोखे कार्यक्रम में तरह-तरह की चॉकलेट खाने का मौका भी मिलेगा तथा कई फ्लेवर, रंग अौर डिजाइन की चॉकलेट व हेल्दी डेजर्ट तैयार करने के गुर चॉकलेट एक्सपर्ट नीरज जैन द्वारा सिखाए जाएंगे। प्रायोजक, निराली कुकरी एंड बेकरी इन्स्टीट्यृूट व एसोसिएशन पार्टनर रोकड़े ज्वेलर्स के सहयोग से आयोजित इस कार्यक्रम में फन एक्टिविटी के तहत मुख्य आकर्षण हेल्दी डेजर्ट वर्कशॉप, फैशन-शो व होम मेड चॉकलेट कॉन्टेस्ट होंगे। इसके अलावा एक बेहतरीन चाॅकलेट बाजार होगा जिसमें कई तरह की अनोखी चॉकलेट उपलब्ध होंगी। चॉकलेट कारोबार से जुड़े लोग इस चॉकलेट बाजार में अपनी दुकान सजाने के लिए स्टॉल बुक कर सकते हैं। आयोजन में भाग लेने के लिए प्रत्येक प्रतिभागी को पंजीकरण कराना अनिवार्य होगा। दोपहर 12 से 1 बजे तक आयोजित हेल्दी डेजर्ट वर्कशाप में सभी वर्ग की महिलाएं भाग ले सकती हैं। दोपहर 1.30 से 2.30 बजे तक आयोजित फैशन- शो बच्चों व महिलाओं के लिए होगा। दोपहर 2.30 से 3.30 बजे के दरमियान होम मेड चॉकलेट कॉन्टेस्ट का आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन में 14 वर्ष से अधिक आयु के प्रतिभागी शामिल हो सकते हैं। वुमन भास्कर क्लब द्वारा आयोजित चॉकलेट स्पर्धा में विजेताओं को नकद पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। इसके अलावा प्रोत्साहन पुरस्कार, प्रमाणपत्र व सभी प्रतिभागियों को रिटर्न गिफ्ट दिए जाएंगे। अधिक जानकारी व रजिस्ट्रेशन के लिए दैनिक भास्कर, विशम्भर भवन, 17ए, ग्रेट नाग रोड, नागपुर, फोन क्र.-0712-6642000, मो. क्र. 917447443710 से संपर्क किया जा सकता है।
Created On :   5 July 2023 1:35 PM IST