मानसून सत्र से पहले हो सकती है आघाडी दलों की बैठक

  • लोकसभा की 15 से 20 सीटों पर चर्चा
  • 6 जुलाई को हो सकती है कांग्रेस की एक और बैठक

डिजिटल डेस्क, मुंबई । लोकसभा चुनाव में सीटों के बंटवारे को लेकर प्रदेश कांग्रेस कोर कमेटी की बैठक मुंबई के एमसीए क्लब में हुई। लोकसभा की सीटों की स्थिति जाने के लिए 6 जुलाई को कांग्रेस की एक और बैठक होगी। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा कि विधानसभा के मानसून सत्र से पहले ही महाविकास आघाडी के दलों से भी सीटों के बंटवारे पर चर्चा होगी।

प्रदेश कांग्रेस कोर कमेटी की बैठक के बाद नाना पटोले ने कहा कि कांग्रेस राज्य की सभी 48 लोकसभा सीटों पर मंथन कर रही है। उन्होंने कहा कि सहयोगी दलों की बैठक से पहले 6 जुलाई को कांग्रेस कोर कमेटी की एक बार फिर बैठक होगी और उन सीटों पर चर्चा की जाएगी जिन पर मुख्य तौर पर कांग्रेस चुनाव लड़ना चाहती है। पटोले ने कहा कि विधानसभा के मानसून सत्र से पहले ही आघाडी दलों के साथ सीट बंटवारे को लेकर बैठक होगी जिसमें सभी पार्टियां अपनी-अपनी राय रखेंगी। पटोले ने कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था और किसानों की समस्याएं बद से बदतर होती जा रही हैं लेकिन सरकार प्रचार करने में व्यस्त नजर आ रही है।

पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता अशोक चव्हाण ने कहा कि मंगलवार की बैठक में लोकसभा की 15 से 20 सीटों पर चर्चा हुई है। इसके अलावा बाकी की सीटों पर अगली बैठक में चर्चा होगी। चव्हाण ने कहा कि कांग्रेस चाहती है कि अगला लोकसभा चुनाव महाविकास आघाडी के बैनर तले ही लड़ा जाए।

Created On :   28 Jun 2023 1:02 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story