- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- सुरक्षा में बाधक बन रहा बदबूदार...
सुरक्षा में बाधक बन रहा बदबूदार कचरा
- नाक बंद कर काम करने मजबूर
- एक तरफ सुरक्षा कार्यालय दूसरी तरफ कचरा घर
- आखिर सुरक्षाकर्मियों से सौतेला व्यवहार क्यों?
डिजिटल डेस्क, नागपुर. प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत अभियान की धज्जियां उड़ते हुए रेलवे परिसर में देखा जा सकता है। यहां बने आरपीएफ के सीआईबी के कार्यालय के दूसरी तरफ कचरा घर बना है। देखने वालों को एक ओर सुरक्षा व्यवस्था का कार्यालय तो दूसरी तरफ बदबूदार कचरा दिखाई देता है। यही नहीं पास ही में नाला है, जिसकी वर्षों से सफाई नहीं होने से कोई इस कार्यालय के पास पांच मिनट भी खड़े नहीं रह सकते हैं। और तो और यहां बैठने वाले सिपाही किन हालातों में जनसेवा करते होंगे, इसका अंदाजा लगाया जा सकता है।
नाक बंद कर काम करने मजबूर
स्टेशन परिसर में अन्य अधिकारियों के लिए मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय की इमारत में एसी रूम की व्यवस्था है। लेकिन सीआईबी की टीम के लिए पूराना सा एक जर्जर कार्यालय दिया है। जो कि परिसर के आखिर में गुंजन सभागृह के आखरी छोर पर है। यह भी सफाई से कोसो दुर है। सीआईबी कार्यालय के ठीक बगल में कचराघर है। जहां बहुत ज्यादा कचरा हर वक्त पड़ा रहता है। यहां से उठनेवाली बदबू से सिपाहियों को नाक बंद कर काम करने पर मजबूर होना पड़ रहा है। बावजूद इसके रेलवे इनकी सुध नहीं ले रहा है। पास ही में बने नाले में कचरा जमा है। जिससे यह पूरी तरह से सड़ गया है। ऐसे में यहां से निकलने वाली बदबू भी बहुत तेज है।
जिम्मा आरपीएफ के कंधों पर : रेलवे की संपत्ति की सुरक्षा का जिम्मा आरपीएफ के कंधों पर है। इसी से जुड़ी इनकी एक टीम है। जिसे क्राइम इंटेलिजेंस ब्युरो (सीआईबी) कहते है। यह भी रेलवे संपत्ति चोरी के मामलों में खुफिया तौर पर कार्रवाई कर आरोपियों को थाने के सुपुर्द करते हैं। रेलवे संपत्ति को बचाने में इनका भी अहम रोल होता है। लेकिन बात कार्यालय की करें तो मानो रेलवे इनसे सौतेला व्यवहार करते दिख रही है। एक तरफ आरपीएफ का थाना प्लेटफार्म नंबर एक पर स्थित है।
इस परिसर में मध्य रेलवे नागपुर व दपूम रेलवे नागपुर दोनों का कार्यालय है। वहीं यहां दोनों रेलवे का कंट्रोल भी है। ऐसे में यहां प्रतिदिन सैकड़ों कर्मचारियों का आवागमन होता है। साथ ही यहां बाहर से आनेवाले लोगों की उपस्थिति व अस्पताल में आनेवालों की भीड़ भी रहती है। लेकिन सड़कों की हालत इतनी खस्ता हो गई है, कि लोगों के वाहन गेंद की तरह उछलते हुए यहां से गुजरते हैं। जो कभी-भी हादसे का कारण बन सकती है। यही नहीं रास्ते के बीचोंबीच ही गंदगी के ढेर लगा रखे हैं। जो परिसर की सुंदरता पर ग्रहण लगाते प्रतीत हो रहे हैं। साथ ही वाहनों के लिए स्पीड ब्रेकर भी बन रहा है।
Created On :   6 Aug 2023 8:03 PM IST