- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- महत्वाकांक्षा को दें पंख, भरें...
अवसर: महत्वाकांक्षा को दें पंख, भरें उड़ान
डिजिटल डेस्क, नागपुर। यदि आपकी महत्वाकांक्षा नौकरी करने वाले नहीं, बल्कि नौकरी देने वाला बनने की है और इसके लिए आपके पास कुछ विचार हैं, तो राज्य सरकार ने विद्यार्थियों से राज्य सरकार द्वारा आयोजित महाराष्ट्र स्टूडेंट इनोवेशन चैलेंज में हिस्सा लेने का आह्वान किया है। इसमें 30 सितंबर तक भाग लिया जा सकेगा।
3 समूह होगा पात्र : राज्य में नवीन अवधारणाओं और स्टार्टअप को बढ़ावा देने के लिए कौशल, रोजगार, उद्यमिता और नवाचार विभाग के तहत "महाराष्ट्र राज्य अभिनव स्टार्टअप नीति’ की घोषणा की गई थी। इस अनुसार राज्य में विद्यार्थियों के नवाचारों को मूर्त रूप देने के लिए महाराष्ट्र स्टेट इनोवेशन सोसाइटी द्वारा महाराष्ट्र स्टूडेंट इनोवेशन चैलेंज का आयोजन किया जा रहा है। इस गतिविधि में वर्तमान में राज्य के किसी महाविद्यालय अथवा औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में अध्ययनरत विद्यार्थी अथवा अधिकतम 3 विद्यार्थियों का समूह भाग लेने के लिए पात्र होगा। एक छात्र समूह के पास लागू करने के लिए एक नवीन अवधारणा होनी चाहिए।
विजेताओं को किया जाएगा पुरस्कृत : उक्त गतिविधि 3 चरणों में आयोजित की जाएगी तथा प्रथम चरण में राज्य के महाविद्यालयों, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों एवं अन्य शैक्षणिक संस्थानों का पंजीयन किया जा रहा है। फिर उस संस्थान के छात्र अपने नवाचारों को स्टूडेंट इनोवेशन चैलेंज में लागू कर सकते हैं। प्रथम चरण में संस्था स्तर पर सर्वश्रेष्ठ दो अवधारणाओं का भी चयन किया जाएगा। इस पहल के दूसरे चरण में जिले के सभी शैक्षणिक संस्थानों से प्राप्त सर्वोत्तम अवधारणाओं में से सर्वश्रेष्ठ 100 अवधारणाओं का चयन जिला स्तरीय प्रस्तुति के लिए किया जाएगा। चयनित 100 नवोदित उद्यमियों के लिए एक दिवसीय विशेष परामर्श कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। प्रत्येक जिला प्रस्तुति सत्र से शीर्ष 10 विजेताओं का चयन किया जाएगा। जिला स्तर के प्रत्येक विजेता को रु. 1 लाख रुपए प्रारंभिक पूंजी प्रदान की जाएगी। इस पहल के तीसरे चरण में, प्रत्येक जिले से 10, कुल 360 उद्यमियों को 12 महीने का एक विशेष इंक्यूबेशन कार्यक्रम दिया जाएगा और इंक्यूबेशन कार्यक्रम के बाद इन 360 नवाचारों को राज्य स्तर पर प्रस्तुत किया जाएगा। 10 सर्वश्रेष्ठ नव उद्योजकों को 5-5 लाख तक राशि उपलब्ध कराई जाएगी।
यहां करें पंजीकरण : जिले में छात्रों-नए शोधकर्ताओं के पंजीकरण की अंतिम तिथि 30 सितंबर 2023 है और छात्रों को महाराष्ट्र स्टेट इनोवेशन सोसाइटी की आधिकारिक वेबसाइट www.msins.in या स्टूडेंट इनोवेशन चैलेंज के पोर्टल www.schemes पर पंजीकरण करना होगा। msins.in और अधिकतम संख्या में छात्र उक्त गतिविधि में हिस्सा ले सकेंगे। सुनंदा बजाज, सहायक आयुक्त, जिला कौशल विकास, रोजगार और उद्यमिता मार्गदर्शन केंद्र, नागपुर ने जिला कौशल विकास, रोजगार और उद्यमिता मार्गदर्शन केंद्र के कार्यालय से संपर्क किया जा सकता है।
Created On :   29 Sept 2023 2:17 PM IST