- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- विद्यार्थी हैरान : 80 अंकों की...
विद्यार्थी हैरान : 80 अंकों की परीक्षा - पाठ्यक्रम के बाहर से 46 अंकों के प्रश्न
- पाठ्यक्रम के बाहर से 46 अंकों के प्रश्न
- प्लेसमेंट पा चुके विद्यार्थियों की नौकरी जाएगी!
- कोई सुनवाई नहीं
डिजिटल डेस्क, नागपुर। राष्ट्रसंत तुकड़ोजी महाराज नागपुर विश्वविद्यालय की ग्रीष्मकालीन परीक्षा में गड़बड़ियों का दौर जारी है। इंजीनियरिंग के प्रश्न-पत्र की गलतियां बार बार चर्चा का विषय बन रही हैं। हाल ही में बीई अंतिम सेमेस्टर के वायरलेस एंड मोबाइल कम्युनिकेशन विषय के पेपर में एक ही प्रश्न दो बार पूछा गया। इस गलती के प्रकाश में आए ज्यादा दिन भी नहीं बीते थे कि इंजीनियरिंग के पेपर में एक और बड़ी गलती सामने आई है। इस बार कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग के अंतिम सेमेस्टर के -"पैटर्न रिकगनेशन' नामक पेपर में परीक्षार्थियों ने 80 में से 46 अंकों के प्रश्न पाठ्यक्रम के बाहर से पूछे जाने का आरोप लगाया है। परीक्षा व मूल्यांकन मंडल के संचालक डॉ.प्रफुल्ल साबले के नाम लिखी गई गई शिकायत में विद्यार्थियों का आरोप है कि प्रश्न-पत्र में प्रश्न क्रमांक 3, 5ए, 7, 8, 9 और 10 ये पाठ्यक्रम के बाहर के थे।
कोई सुनवाई नहीं : शहर के शासकीय अभियांत्रिकी महाविद्यालय के छात्रों ने यह मुद्दा उठाया। 2 जून को उन्होंने कुलगुरु डॉ.सुभाष चौधरी से मुलाकात करके अपनी व्यथा बताई। भास्कर से बातचीत में विद्यार्थियों ने बताया कि कुलगुरु ने आश्वासन देकर भी अब तक इस विषय पर कोई हल नहीं निकाला। विश्वविद्यालय अगर ऐसे ही विलंब करता रहा तो विद्यार्थियों को इसका भारी खामियाजा भुगतना पड़ सकता है। यह अंतिम वर्ष का पेपर है, इसमें अनुत्तीर्ण होने से कैंपस प्लेसमेंट पा चुके विद्यार्थियों की नौकरी जाएगी, वहीं मास्टर्स के प्रवेश भी नहीं मिलेंगे। इतना ही नहीं, 4 वर्ष के इस पाठ्यक्रम को 5 वर्ष में पूरा करने का कलंक भी उनकी डिग्री पर लग जाएगा।
दो संकायों में उलझे : जानकारी के अनुसार, कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग के अंतिम सेमेस्टर के -"पैटर्न रिकगनेशन' नामक पेपर वैकल्पिक विषय के रूप में शामिल किया गया है। -"पैटर्न रिकगनेशन' नाम का ही दूसरा पेपर कंप्यूटर टेक्नोलॉजी संकाय में भी है, लेकिन इन दोनों संकायों का पाठ्यक्रम काफी हद तक अलग है। लेकिन विश्वविद्यालय दो संकायों के एक जैसे नाम के पेपर में उलझ गया। प्रश्न-पत्र केवल कंप्यूटर टेक्नोलॉजी संकाय के -"पैटर्न रिकगनेशन' के पाठ्यकम के आधार पर सेट किया गया, इसलिए कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग के विषय के विद्यार्थियों के यह पल्ले नहीं पड़ा।
कार्रवाई कर रहे हैं
डॉ.प्रफुल्ल साबले, संचालक परीक्षा व मूल्यांकन मंडल के मुताबिक पाठ्यक्रम के बाहर के प्रश्न को लेकर हमारे पास शिकायत आई है। हमने नियमानुसार इस मामले को बोर्ड ऑफ स्टडीज के पास भेज दिया है। विषय के जानकार तय करेंगे कि वाकई प्रश्न पाठ्यक्रम के बाहर के पूछे गए थे, या नहीं। इस निष्कर्ष के अनुसार आगे का फैसला लिया जाएगा। छात्रों का नुकसान नहीं होने देंगे।
Created On :   14 Jun 2023 8:31 PM IST