- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- तकनीक : ट्रेन में पानी टंकी के जल...
तकनीक : ट्रेन में पानी टंकी के जल स्तर की होगी ऑनलाइन निगरानी
- ट्रेन में पानी टंकी का जल स्तर
- होगी ऑनलाइन निगरानी
डिजिटल डेस्क, नागपुर. रेल गाड़ियों के एलएचबी कोच व वंदे भारत के कोच में शौचालय की सीटों का सही तरीके से उपयोग नहीं करने के कारण वे गंदी हो जाती हैं। इस समस्या के समाधान के लिए रेलवे ने इन सीटों पर स्वचालित सीट कवर लगाने का निर्णय लिया है, जिससे यात्रियों को गंदगी से राहत मिल सकेगी, साथ ही यात्री डिब्बों में बनी पानी टंकी के जल स्तर की निगरानी के लिए एलओटी (इंटरनेट ऑफ थिंग्स) सिस्टम लगाया जाएगा, जिससे समय रहते पानी की कमी दूर की जा सकेगी।
यात्री ठीक से उपयोग नहीं करते : नागपुर-बिलासपुर-नागपुर वंदे भारत एक्सप्रेस के अलावा कई गाड़ियों में एलएचबी कोच में पश्चिम शैली की शौचालय सीटें लगी हुई हैं, लेकिन कुछ यात्री इनका ठीक से उपयोग नहीं करते हैं, जिससे गंदगी बढ़ती है। अधिकतर यात्री लघुशंका करने से पहले सीट कवर नहीं उठाते हैं, जिससे अन्य लोगों के लिए इसका उपयोग करना मुश्किल होता है। इसलिए कोच में स्वच्छता में सुधार के लिए कुछ गाड़ियों के एलएचबी कोच और वंदे भारत एक्सप्रेस कोच में अलग से स्वचालित सीट कवर लगाए जाएंगे।
कैसे काम करेगा : स्वचलित सीट कवर में एक स्प्रिंग सीट कवर को हमेशा ‘लिफ्ट अप पोजीशन' में रखता है। जब कोई यात्री शौचालय का उपयोग करना चाहता है, तो वह आसानी से उसे नीचे गिरा सकता है। जब तक कोई व्यक्ति इसका उपयोग कर रहा है, तब तक यह नीचे की स्थिति में बना रहेगा, अन्यथा यह स्वचलित रूप से ऊपर की ओर और सामान्य स्थिति में वापस चला जाएगा और सीट ऊपर से कवर हो जाएगा।
मोबाइल फोन पर मिलेगा अलर्ट : जब भी पानी का स्तर ट्रेन में बनी पानी टंकी में क्षमता से 40% नीचे चला जाएगा, तो एलओटी सिस्टम के जरिए संबंधित विभाग में तुरंत मोबाइल फोन/पीसी पर एक अलर्ट अधिसूचना प्रेषित हो जाएगी। इससे प्रशासन अलर्ट हो जाएगा और अगले स्टेशन पर टंकी को भरने की व्यवस्था की जाएगी। इस प्रकार कोच में पानी नहीं होने की यात्रियों की शिकायतें दूर होंगी।
Created On :   14 Aug 2023 6:46 PM IST