पर्यटन मंत्रालय के नाम पर 48.85 लाख की ठगी

पर्यटन मंत्रालय के नाम पर 48.85 लाख की ठगी
मामला दर्ज, आरोपियों की तलाश में पुलिस उप्र रवाना

डिजिटल डेस्क, नागपुर। केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय के तहत विविध योजनाओं में निवेश करने का झांसा देकर आरोपी ने कई निवेशकों को लाखों रुपए ठगा है। इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और फिल्मी जगत के नामी अभिनेताओं के नामों का सहारा लिया गया है। धोखाधड़ी में अंतरराज्यीय स्तर पर सक्रिय आरोपी के खिलाफ प्रताप नगर थाने में प्रकरण दर्ज किया गया है। प्रकरण लाखों रुपए से जुड़ा होने के कारण इसकी जांच अपराध शाखा के आर्थिक विभाग को सौंपा गया है। आरोपी की तलाश में पुलिस दल उत्तर प्रदेश के लिए रवाना हुआ है।

झांसे में आकर जुड़े निवेशक : केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय के तहत विविध योजनाओं में निवेश करने का झांसा देकर आरोपी ने कई निवेशकों को लाखों रुपए ठगा है झांसे में आकर देश भर के कई निवेशक आरोपी से जुड़ गए थे। उन्होंने लाखों रुपए इसमें निवेश किए थे, जिसमें नागपुर के भी कुछ लोग शामिल हैं। यह बात 1 अक्टूबर 2021 से 25 अक्ट़ूबर 2022 के दरमियान घटित हुई। लाखों रुपए निवेश करने के बाद भी निवेशकों को कोई लाभ नहीं मिला। इसके बाद उन्होंने आरोपी से संपर्क किया। आरोपी के टालमटोल जवाब देने से ठगे जाने का एहसास हुआ। पड़ताल करने पर फर्जीवाड़ा होने का खुलासा हुआ। इसके बाद मामला थाने पहुंचा।

गंभीर खुलासे की संभावना

घटित प्रकरण से जुड़े करीब आधा दर्जन निवेशक उपायुक्त अर्चित चांडक से िमले। उनका कहना था कि आरोपी ने उन्हें 48 लाख 85 हजार रुपए से ठगा है। मामले की गंभीरता को देखते हुए निवेशक सुनील वसंतराव कुहीकर एम्पेरियल बिल्डिंग जयताला निवासी की शिकायत पर प्रताप नगर थाने में प्रकरण दर्ज िकया गया है। आरोपी ने पुणे में भी इसी तरह से कुछ निवेशकाेें को ठगा है। पुणे और नागपुर पुलिस का दल आरोपी की तलाश में उत्तर प्रदेश के लिए रवाना हुआ है। मामले में और भी गंभीर खुलासे होने की संभावना है।

Created On :   11 Aug 2023 11:00 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story