नौकरी लगाने का झांसा देकर 5 लाख से ठगने वाली महिला गिरफ्तार

नौकरी लगाने का झांसा देकर 5 लाख से ठगने वाली महिला गिरफ्तार
तीन साल से फरार थी महिला आरोपी

डिजिटल डेस्क, नागपुर। औष्णिक विद्युत केंद्र कोराड़ी में सहायक अभियंता के पद पर नौकरी लगाकर देने के नाम पर एक युवक से 5 लाख रुपए की ठगी करने के मामले में 3 साल से फरार आरोपी महिला पौर्णिमा मंगेश भेलावे (35) को पुलिस परिमंडल-4 के विशेष दस्ते ने गिरफ्तार किया है। इस महिला और इसके साथियों पर इमामवाड़ा थाने में ठगी का मामला दर्ज है। इस मामले में पौर्णिमा के पति मंगेश भेलावे सहित अन्य 5 आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका था। महिला के कोराड़ी में होने की जानकारी पुलिस उपायुक्त विजयकांत सागर को मिली थी।

पुलिस के अनुसार टापरे हाउस हिंगना रोड निवासी संदीप आनंदराव सालुंके (29) ने इमामवाड़ा थाने में ठगी की शिकायत की है। उसने पुलिस को बताया कि 13 नवंबर 2017 से 5 फरवरी 2020 के दरमियान पौर्णिमा भेलावे और उसके साथियों ने संदीप को आैष्णिक विद्युत केंद्र कोराड़ी में सहायक अभियंता के पद पर नौकरी दिलाने का लालच देकर उससे 5 लाख रुपए लिए। आरोपियों के इस गिरोह ने संदीप को नौकरी नहीं दिलाई और रुपए लेकर फरार हो गए। संदीप ने पौर्णिमा के पति मंगेश भेलावे व अन्य 5 आरोपियों के खिलाफ थाने में फरवरी 2020 में ठगी की शिकायत की। उस दौरान पुलिस ने मंगेश सहित अन्य 5 को गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन पौर्णिमा फरार हो गई थी। वह बार-बार ठिकाने बदल रही थी, जिससे पकड़ी नहीं जा रही थी। वह कोराड़ी में पहचान छिपाकर रह रही थी, हालांकि वह खुद का घर बना ली थी। 3 साल से फरार पौर्णिमा के बारे में गुप्त सूचना मिलने पर पुलिस उपायुक्त ने कार्रवाई के निर्देश दिए थे।

Created On :   6 July 2023 12:24 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story