- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- सोंटू जैन को नहीं मिलेगी अग्रिम...
याचिका खारिज: सोंटू जैन को नहीं मिलेगी अग्रिम जमानत
डिजिटल डेस्क, नागपुर। बॉम्बे हाई कोर्ट की नागपुर खंडपीठ ने ऑनलाइन गेमिंग के जरिए चावल कारोबारी विक्रांत अग्रवाल से करोड़ों की ठगी करने वाले बुकी अनंत उर्फ सोंटू जैन की अग्रिम जमानत खारिज कर दी। कोर्ट ने अपनी टिप्पणी में कहा कि इस मामले में जांच आगे बढ़ाने के लिए सोंटू जैन को हिरासत में लेना जरूरी है। न्या. महेंद्र चांदवानी ने यह फैसला सुनाया।
मामले की प्रभावी जांच होनी चाहिए : अदालत में निरीक्षण में कहा कि चूंकि यह मामला अंतरराष्ट्रीय स्तर तक फैला है, इसलिए मामले की प्रभावी जांच होनी चाहिए। प्राथमिक तौर पर सोंटू जैन इस मामले में लिप्त दिख रहा है। इस कारण मामले की जांच आगे बढ़ाने के लिए उसको हिरासत में लेना जरूरी है। सोंटू जैन के वकील ने अंतरिम अग्रिम जमानत कायम रखने की मांग की थी, लेकिन कोर्ट ने यह मांग खारिज कर दी।
यह है पूरा मामला : करोड़ों की ठगी का शिकार हुए विक्रांत अग्रवाल ने इसकी शिकायत पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार से की थी, जिसके बाद पुलिस ने सोंटू के गोंदिया स्थित आवास पर छापेमारी की। डेढ़ दिन तक उसके घर की चली तलाशी के दौरान पुलिस ने 17 करोड़ रुपए नकद, साढ़े बारह किलो सोना और 300 किलो चांदी कुल मिलाकर करीब 27 करोड़ रुपए की संपत्ति जब्त की थी। इस मामले में गिरफ्तारी से बचने के लिए सोंटू जैन ने जिला एवं सत्र न्यायालय में अर्जी दाखिल की थी, लेकिन सत्र न्यायालय ने अग्रिम जमानत देने से इनकार कर दिया था। इसलिए सोंटू जैन ने हाई कोर्ट में अग्रिम जमानत के लिए अर्जी दायर की। सुनवाई में कोर्ट ने सोंटू जैन की अंतरिम अग्रिम जमानत मंजूर की और पुलिस को नोटिस जारी करके जवाब मांगा था। साथ ही सभी पक्षों की सुनवाई पूरी होने के बाद कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रखा था। सोंटू जैन की ओर से एड. देवेन चौहान, विक्रांत अग्रवाल की ओर से एड. श्रीरंग भांडारकर ने पैरवी की। सरकार की ओर से एड. सुशील घोडेस्वार ने पक्ष रखा।
भूमिगत हुआ, पुलिस के पांच दस्ते कर रहे तलाश
पहले ही जब्त हो चुका है पासपोर्ट : डायमंड एक्सचेंज गेमिंग एप्लिकेशन के जरिए शहर के चावल कारोबारी विक्रांत अग्रवाल के साथ 58 करोड़ की ठगी करने वाले क्रिकेट बुकी अनंत उर्फ सोंटू नवरतन जैन की जमानत अर्जी पर मंगलवार को सुनवाई थी। जमानत अर्जी खारिज होते ही वह भूमिगत हो गया है। पुलिस के 5 दस्ते उसकी तलाश में जुट गए हैं। पुलिस को उम्मीद है कि वह जल्द ही सोंटू जैन को गिरफ्तार कर लेगी। पुलिस गिरफ्त में आने के बाद ही सोंटू जैन से इस पूरे प्रकरण का सच उगलवाया जा सकता है। हालांकि क्राइम ब्रांच पुलिस कार्यालय में सोंटू जैन ने हाजिरी लगाई। इस दौरान वह पुलिस को गुमराह करता रहा है। पुलिस के कई सवालों का वह बस इतना ही कहकर जबाब दिया कि इसके बारे में मुझे कुछ पता नहीं है। पुलिस ने सोंटू जैन का पहले ही पासपोर्ट जब्त कर लिया था, जिससे वह अब विदेश भी भागकर नहीं जा सकता है। एक पुलिस अधिकारी के अनुसार, उसके शहर से बाहर जाने वाले रास्ते पर भी पुलिस की पैनी नजर है।
Created On :   27 Sept 2023 11:09 AM IST