जबरन वाहन उठाने का विरोध करने पर जड़ दिया तमाचा

जबरन वाहन उठाने का विरोध करने पर जड़ दिया तमाचा
टोइंग वाहन पर तैनात निजी कंपनी के लोगों की दादागिरी

डिजिटल डेस्क, नागपुर। यातायात विभाग के टाेइंग वाहन पर तैनात निजी कंपनी के कर्मचारियों की दादागिरी उजागर हुई है। जबरन वाहन उठाने का विरोध करने वाले व्यक्ति को तमाचा मारने, जबकि बीच-बचाव करने दौड़ी उसकी पत्नी से भी दुर्व्यवहार किया गया है। बुधवार की रात इतवारी क्षेत्र के तीन नल चौक में हुई इस घटना से कुछ समय के लिए तनाव का माहौल बना रहा। देर रात पाटील दंपति तहसील थाने में घटना की शिकायत करने पहुंचे थे।

चालान की आड़ में वसूली : पुलिस के यातायात विभाग के साथ टोइंग वाहन पर निजी कंपनी के लोग रहते हैं, जो नो-पार्किंग में खड़े वाहन उठाते हैं। बुधवार की रात करीब सवा आठ बजे कॉटन मार्केट यातायात विभाग की टीम पहुंची। सड़क िकनारे खड़े वाहनों को उठाकर ले जा रहे थे। यह देखकर बंगाजी पंजा नाईक तालाब निवासी नरेश पाटील (43) नामक व्यक्ति आया। सागर शूज नामक दुकान के सामने से खड़ा उसका दोपहिया वाहन क्र.एमएच 12 आरएन 3655 ले जाने का विरोध िकया। उसका कहना था कि वह पत्नी सुनीता के लिए सैड़ल खरीदने के लिए इस दुकान में आया हुआ है। नरेश ने कार्रवाई का विरोध िकया। इससे टोइंग वाहन पर तैनात निजी कंपनी के लोगों से उसकी तीखी बहस हो गई। उसके बाद दोनों ने एक-दूसरे को तमाचे जड़ दिए। यह देखकर नरेश की पत्नी बीच-बचाव करने दौड़ी तो उसके साथ भी अभद्र बर्ताव िकया गया है। घटित वाकये को परिसर के कई व्यापारी व राहगीरों ने देखा। उनका आरोप है कि चालान की आड़ में वसूली के लिए यह िनजी कंपनी के लोगों की दादागीरी है।

Created On :   20 July 2023 1:15 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story