बिल्डर ने कारोबारी से निवेश के नाम पर की ~1 करोड़ की ठगी

बिल्डर ने कारोबारी से निवेश के नाम पर की ~1 करोड़ की ठगी
धंतोली थाने में धोखाधड़ी का मामला दर्ज

डिजिटल डेस्क, नागपुर। एक अपार्टमेंट में 9वीं मंजिल पर खुद के फ्लैट की जगह होने का झांसा देकर नागपुर के एक बिल्डर ने अकोला के कारोबारी को निवेश कराने के नाम पर उससे एक करोड़ की ठगी की। इस मामले में आरोपी बिल्डर संतोष कुमार गंदेवार के खिलाफ धंतोली थाने में मामला दर्ज किया गया है।

1900 वर्ग फीट जगह बताया : पुलिस के अनुसार नवरंग पार्क, अकोला निवासी संतोष जुगल किशोर लाहोटी (45) ने धंतोली थाने में ठगी की शिकायत की है। उसने पुलिस को बताया कि उनका अकोला में ठेके का काम करता है। उनके साथ आरोपी बिल्डर संतोष कुमार गंदेवार (42) श्रीनगर अजनी, निवासी ने ठगी की है, जो जीबी रियलटर्स का प्रोप्राइटर है। उसका अजनी में कार्यालय है। आरोपी ने 27 नवंबर 2017 से 1 जून 2023 के बीच ठगी की। आरोपी ने लाहोटी को बताया कि छत्रपति चौक, मौजा अजनी में सिटी सर्वे क्रं 1611 में प्रकल्प (प्रोजेक्ट) में 3380 चौरस मीटर उसकी मालकियत की जगह है। इस जगह पर सीएसटी. अपार्टमेंट बन रहा है। इसकी 9वीं मंजिल पर 1900 चौरस फुट जगह उसकी है। इसी जगह पर आरोपी ने लाहोटी को फ्लैट नं. 902 का निर्माण कार्य करके देने का झांसा देकर उनके साथ 1 करोड़ 30 लाख रुपए में सौदा तय कर उससे निवेश कराया।

उपचार जारी है : 2 अगस्त को शारजाह से बांग्लादेश के चिट्टगांव के लिए रवाना हुई एयर अरेबिया की उड़ान संख्या जी-9 526 में सवार 60 वर्षीय यात्री की अचानक तबीयत बिगड़ गई तथा उसे विमान में ही खून की उल्टी होने लगी। यात्री की हालत बिगड़ती देख विमान को तत्काल नागपुर विमानतल पर डायवर्ट किया गया। नागपुर विमानतल पर तैनात डॉक्टर हेमंत भोंडेकर ने प्राथमिक जांच के बाद मरीज को किम्स किंग्जवे अस्पताल में भेज दिया। मरीज को एमआईसीयू में दाखिल किया गया है। गैस्ट्रोएंट्रोलॉजिस्ट डॉ. समीर पाटील की देखरेख में मरीज का उपचार किया जा रहा है। अस्पताल प्रबंधन ने उसकी हालत में सुधार होने की जानकारी दी है। एयर अरेबिया के नागपुर स्टेशन मैनेजर मो. यूनस अली ने मरीज के परिजनों से संपर्क कर घटना की सूचना दी है। मरीज के परिजनों के जल्द ही नागपुर पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है। अस्पताल के डीजीएम एेजाज शमी ने यह जानकारी दी।

Created On :   3 Aug 2023 2:46 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story