- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- जीएसटी अधीक्षक 5 हजार की रिश्वत...
जीएसटी अधीक्षक 5 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार
डिजिटल डेस्क, नागपुर। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआ ई) ने एक सॉफ्टवेयर कंपनी के संचालक से 5 हजार की रिश्वत लेते हुए केंद्रीय वस्तु व सेवा कर (जीेसटी) नागपुर में पदस्थ अधीक्षक निमित कुमार को गिरफ्तार किया।
जीएसटी भवन में ही रंगे हाथ पकड़ा : जीएसटी नागपुर-1 में पदस्थ निमित कुमार के पास जीएसटी नंबर के लिए किए गए आवेदनों की जांच-पड़ताल का काम था। सॉफ्टवेयर कंपनी चलानेवाले अजितेम सहस्रबुद्धे ने जीएसटी नंबर रजिस्ट्रेशन के लिए जीएसटी नागपुर-1 में ऑनलाइन आवेदन किया था। फर्म के जीएसटी नंबर के वेरिफिकेशन के लिए अधीक्षक निमित कुमार ने 5 हजार रुपए की मांग की थी। शिकायतकर्ता ने इसकी शिकायत सीबीआई नागपुर से कर दी। सीबीआई ने सोमवार दोपहर को सिविल लाइन्स स्थित जीएसटी भवन में ही निमित कुमार को 5 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया। सीबीआई द्वारा अधीक्षक पर कार्रवाई की खबर िमलते ही पूरे महकमे में हड़कंप मच गया। सीबीआई अधिकारियों ने जीएसटी भवन के दूसरे माले पर जहां निमित कुमार बैठता है, उस केबिन से लेकर आसपास के डेस्क व केबिन की तलाशी ली। आरोपी निमित कुमार 2014 में इंस्पेक्टर के रूप में केंद्रीय वस्तु व सेवा कर में भर्ती हुआ था। एक वर्ष पूर्व ही उसे अधीक्षक के पद पर पदोन्नति मिली थी। डेढ़ साल में जीएसटी भवन में सीबीआई की यह दूसरी कार्रवाई है। इसके पूर्व सीबीआई ने जीएसटी भवन में ही तत्कालीन अतिरिक्त आयुक्त पाटील को रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया था।
Created On :   25 July 2023 10:29 AM IST