धोखाधड़ी: बुकी सोंटू जैन की अग्रिम जमानत पर अब 26 को फैसला

बुकी सोंटू जैन की अग्रिम जमानत पर अब 26 को फैसला
करोड़ों की ठगी में जुड़े हैं शहर के कई कारोबारी

डिजिटल डेस्क, नागपुर। ऑनलाइन गेमिंग के जरिए चावल कारोबारी विक्रांत अग्रवाल से करोड़ों की ठगी करने वाले बुकी अनंत उर्फ सोंटू जैन के अग्रिम जमानत पर बॉम्बे हाई कोर्ट के नागपुर खंडपीठ की अदालत में न्या. महेंद्र चांदवानी के समक्ष सभी पक्षों की सुनवाई पूरी हुई। न्यायालय सोंटू जैन की जमानत अर्जी पर 26 सितंबर को फैसला देगा।

सत्र न्यायालय ने किया था इनकार : करोड़ों की ठगी का शिकार हुए विक्रांत अग्रवाल ने इसकी शिकायत पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार से की थी। पुलिस ने सोंटू के गोंदिया स्थित आवास पर छापेमारी की। डेढ़ दिन तक उसके घर की तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान पुलिस ने 17 करोड़ रुपए नकद, साढ़े बारह किलो सोना और 300 किलो चांदी कुल मिलाकर करीब 27 करोड़ रुपए की संपत्ति जब्त की थी। इस मामले में गिरफ्तारी से बचने के लिए सोंटू जैन ने जिला एवं सत्र न्यायालय में अर्जी दाखिल की थी। सत्र न्यायालय ने अग्रिम जमानत देने से इनकार कर दिया था। इसलिए उसने हाई कोर्ट में अग्रिम जमानत के लिए अर्जी दायर की। पिछली सुनवाई में कोर्ट ने सोंटू जैन को अंतरिम अग्रिम जमानत मंजूर करते हुए पुलिस को नोटिस जारी कर संबंधित मामले में जवाब मांगा था। सभी पक्षों की सुनवाई पूरी होने के बाद गुरुवार को कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रखा।

ऐसा हुआ युक्तिवाद : सोंटू के वकील देवेन चौहान ने बताया कि सोंटू जैन पर झूठा आरोप लगाया गया है। विक्रांत अग्रवाल ने इस ऑनलाइन गेमिंग में करोड़ों रुपए गंवाए तो उनकी जांच क्यों नहीं हुई। सोंटू जैन का दाऊद से संबंध होने का आरोप सिद्ध किए जाने का मुद्दा भी एड. चौहान ने उठाया और अग्रिम जमानत देने की कोर्ट से मांग की। वहीं, विक्रांत अग्रवाल के वकील श्रीरंग भांडारकर ने पक्ष रखते हुए कहा कि यह धोखधड़ी का मामला है। इस ऑनलाइन गेमिंग में बड़े गिरोह (नेक्सेस) की आशंका है। लिहाजा, सोंटू जैन को अग्रिम जमानत नहीं दी जाए।

सोंटू की बहन सहित 3 आरोपियों की तलाश : सट्टेबाज अनंत उर्फ सोंटू नवरतन जैन की 26 सितंबर तक सुनवाई स्थिगित कर दी गई है। इस बीच, सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सोंटू जैन की बहन आस्था जैन कोलकाता निवासी, उसकी सहेली रुबी जैन और आस्था के देवर विनय जैन की तलाश में पुलिस जुट गई है। बताया जा रहा है कि पुलिस की एक टीम कोलकाता उनकी तलाश में रवाना हुई है । पुलिस ने सोंटू जैन की बहन सहित उक्त तीनों को वाट्सएप पर नोटिस भी भेजा है। सोंटू के साथ पुलिस की ओर से छानबीन के दौरान सोंटू के करीबी 7 लोगों के बयान भी दर्ज किए जा चुके हैं।

Created On :   22 Sept 2023 11:16 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story