- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- क्रिकेट सट्टा अड्डे पर छापा, एक...
क्रिकेट सट्टा अड्डे पर छापा, एक बुकी रंगेहाथ गिरफ्तार
डिजिटल डेस्क, नागपुर। गरोबा मैदान के पास मकान में चल रहे क्रिकेट सट्टा अड्डे पर क्राइम ब्रांच की यूनिट-3 की टीम ने छापा मारा और एक बुकी को खायवाली करते हुए रंगेहाथ धर दबोचा। दो बुकी फरार होने में सफल हो गए। नंदनवन थाने में प्रकरण दर्ज कर 6.25 लाख रुपए की सट्टा सामग्री जब्त की गई।
ईडब्लूएस कालोनी में चल रहा था खेल
गिरफ्तार बुकी हिवरी नगर में ईडब्लूएस कालोनी निवासी हार्दिक भरत पटेल (31) है। फरार निशित पटेल (21) और तुषार शुक्ला है। 8 अगस्त की रात क्राइम ब्रांच की यूनिट-3 को गुप्त जानकारी िमली कि, ईडब्लूएस कालोनी के प्लॉट नं.-21 से सट्टा अड्डा चल रहा है। जाल बिछाकर पुलिस ने छापा मार कार्रवाई को अंजाम दिया और हार्दिक को भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे टी-20 मैच पर खायवाली करते हुए रंगेहाथ पकड़ा। नंदनवन थाने में प्रकरण दर्ज कर आरोपी बुकी के कब्जे से 9 मोबाइल, 3 एलसीडी टीवी, 1 लेपटॉप कॉन्फ्रेंस बॉक्स आदि सहित कुल 6.25 लाख का माल जब्त िकया। उपनिरीक्षक अनिल इंगोले, बलराम झाड़ोकर, मधुकर काटोके आदि ने कार्रवाई की।
Created On :   11 Aug 2023 11:59 AM IST