फ्रॉड: पौने 2 किलो सोना के साथ दो युवक पकड़ाए

पौने 2 किलो सोना के साथ दो युवक पकड़ाए
Two youths caught with two and a half kilos of gold

डिजिटल डेस्क, नागपुर। कस्टम्स विभाग ने दो युवाओं को नागपुर एयरपोर्ट पर पौने दो किलो सोने के साथ पकड़ा। इसकी कीमत करीब 87 लाख रुपए बताई गई। दोनों पेस्ट फॉर्म में प्राइवेट पार्ट में छिपाकर यह सोना लाए थे। दोनों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों में मो. शाहीद नलबंद (33) हुबली कर्नाटक व पीरबाबा कलंदर बाबूसा सौदागर (38) हंगल कर्नाटक निवासी है।

जाल बिछाकर पकड़ा : कस्टम्स विभाग को सूचना मिली कि कतर एयरवेज से दो लोग सोने की स्मगलिंग कर रहे हैं। अधिकारियों ने मंगलवार आधी रात के बाद नागपुर एयरपोर्ट पर जाल बिछाया। फ्लाइट लैंड होते ही कस्टम्स अधिकारियों ने जांच के दौरान दो यात्रियों को रोका आैर एक कमरे में ले जाकर तलाशी ली। दोनों के पास से पौने 2 किलो सोना मिला। यह सोना पेस्ट फार्म में था, जिसे प्राइवेट पार्ट में छिपाने के लिए कैप्सूल का रूप दिया गया था। दोनों पहली बार नागपुर एयरपोर्ट पर उतरे थे। दोनों कर्नाटक के हैं आैर एक-दूसरे को पहचानते है, ऐसी जानकारी है।

सीडीआर से खुलेगा भेद कस्टम्स विभाग दोनों से पूछताछ कर रहा है। दोनों से मोबाइल, पासपोर्ट व सोना जब्त किया गया है। दोनों के मोबाइल का सीडीआर निकाला जा रहा है। साइबर एक्सपर्ट की भी मदद ली जा सकती है। पूछताछ में दोनों ने अभी तक सूत्रधार का नाम नहीं बताया है। कस्टम्स ने मामले की जांच एसआईबी को सौंप दी है। कस्टम्स के सहायक आयुक्त के मार्गदर्शन व अधीक्षक की अगुवाई में स्टाफ ने यह कार्रवाई की। पिछले कुछ वर्षों में नागपुर में सोने की स्मगलिंग बढ़ गई है। जिस तरह सोना स्मगलिंग के मामले सामने आ रहे है, उसे देखते हुए नागपुर स्मगलरों के लिए मुफीद जगह बनने की चर्चा है।

Created On :   20 Sept 2023 10:43 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story