- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- भीषण गर्मी से बढ़ने लगी बिजली की...
भीषण गर्मी से बढ़ने लगी बिजली की खपत
डिजिटल डेस्क, नागपुर। राज्य में (मुंबई छोड़कर) बिजली की मांग बढ़ती ही जा रही है। रविवार को बिजली की मांग 21 हजार मेगावाट से अधिक रही। सोमवार को इसमें आैर इजाफा हुआ। बिजली की मांग 23 हजार मेगावाट तक पहुंच गई। गर्मी बढ़ने के साथ ही बिजली की मांग बढ़ गई है। निजी कंपनियों से बिजली खरीदकर विद्युत व्यवस्था सुचारु रखी जा रही है। महावितरण ने दावा किया कि नागपुर समेत पूरे राज्य में लोड शेडिंग नहीं है। नागपुर समेत राज्य में जगह-जगह हुई बारिश के दौरान बिजली की कम थी। राज्य में (मुंबई छोड़कर) बिजली की मांग 25 हजार मेगावाट के पार हो जाती है। रविवार को बिजली की मांग सुबह 21668 मेगावाट, दोपहर 4 बजे तक 21905 मेगावाट आैर शाम को 21175 मेगावाट रही। रविवार को शासकीय व प्रशासकीय कार्यालय बंद रहने से बिजली की मांग कम रहती है। सोमवार को सभी शासकीय आस्थापना शुरू थे। इस दाैरान बिजली की मांग बढ़कर करीब 23 हजार मेगावाट तक पहुंच गई।
व्यवस्था संभालना मुश्किल
महानिर्मिति के थर्मल पावर स्टेशनों से जितनी बिजली निर्माण हो रही है, उससे पूरे राज्य की विद्युत व्यवस्था संभालना मुश्किल है। सौर ऊर्जा का भी लाभ मिल रहा है, लेकिन रात को पूरी तरह थर्मल व अन्य संसाधनों के माध्यम से (सौर ऊर्जा नहीं) उत्पादित बिजली पर ही निर्भर रहना पड़ता है। इस बीच महावितरण अदाणी, रतन इंडिया, साईं वर्धा, जेएसडब्ल्यू जैसी निजी कंपनियां व नेशनल थर्मल पॉवर कारपोरेशन (एनटीपीसी) से बिजली खरीदकर लोगों की जरूरतें पूरी कर रहा है। एनटीपीसी व निजी कंपनियों से बिजली खरीदी के जो करार हुए हैं, उसके मुताबिक जिनती मांग रहेगी, उतनी बिजली आसानी से उपलब्ध होने का दावा किया गया है।
Created On :   16 May 2023 11:37 AM IST