बारिश इफेक्ट...: हर तरफ जाम ही जाम : बर्डी से लेकर आसपास का इलाका सबसे ज्यादा प्रभावित

हर तरफ जाम ही जाम : बर्डी से लेकर आसपास का इलाका सबसे ज्यादा प्रभावित
  • बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में स्थिति हो रही सामान्य

डिजिटल डेस्क, नागपुर। पिछले दिनों हुई मूसलाधार बारिश का असर अब दिखाई देने लगा है। तेज बारिश में पंचशील चौक और झांसी रानी चौक के बीच स्थित पुलिया धंस गई। इससे प्रशासन ने इस मार्ग की दोनों सड़क यातायात के लिए बंद कर दिया है। वर्धा रोड और कामठी-काटोल रोड को जोड़ने मुख्य सड़क बंद होने से वाहन चालकों को अब अलग-अलग रास्तों से घूमकर अपने गंतव्य की ओर जाना पड़ रहा है। इससे संपूर्ण सीताबर्डी क्षेत्र सहित आसपास का इलाका जाम की चपेट में आ गया है। सोमवार को बर्डी से लेकर रिजर्व बैंक चौक तक और इधर पंचशील चौक से छत्रपति चौक तक और मंुजे चौक, धंतोली, रामदासपेठ सहित अनेक इलाकों में जाम की स्थिति रही। सीताबर्डी, धंतोली, रामदासपेठ की जिस सड़क पर देखो, वहां जाम ही जाम नजर आ रहा था। घंटों लोग जाम में फंसे रहे। ऐसे में आने वाले दिनों में वाहन चालकों के लिए और भी कठिन स्थिति हो सकती है। जल्द इससे राहत मिलने के संकेत नहीं हैं।

परेशानी सालभर से काम अधूरा

पिछले साल विद्यापीठ लाइब्रेरी से लगी पुलिया धंस गई थी। इस पुलिया का सालभर से काम शुरू है। इसे यातायात के लिए बंद कर दिया गया। सालभर से पुलिया बंद होने के बावजूद अब तक काम अधूरा है। कब तक पूरा होगा, कोई निश्चित तिथि नहीं बतायी जा रही है। इस मार्ग के बंद होने से वैसे ही वाहन चालक परेशान थे। अब मुख्य सड़क यानी वर्धा रोड और कामठी-काटोल रोड को जोड़ने वाली सड़क की पुलिया धंसने से संकट और भी बढ़ गया है। शनिवार-रविवार को इसका असर नहीं दिखा। सोमवार को बाजार और शासकीय कार्यालय खुलते ही गूंज सुनाई दी।

लापरवाही अभी तक नहीं बनी योजना

सुबह से लेकर रात तक सीताबर्डी, धंतोली, रामदासपेठ की सड़कें जाम रहीं। शाम को ऑफिस छूटने के समय इसका व्यापक स्तर पर असर देखा गया। झांसी रानी चौक से जाम की स्थिति बनी, तो रिजर्व बैंक तक जाम ही जाम लगा रहा। इधर, पंचशील चौक से छत्रपति चौक तक जाम दिखा। क्षेत्र की सभी सड़कें जाम से ठप थीं। वाहन रेंगते नजर आए। फिलहाल पंचशील चौक पर धंसी पुलिया का काम कब शुरू होगा और कब इस मार्ग को शुरू किया जाएगा, इसकी अभी कोई योजना नहीं बनी है। ऐसे में आने वाले दिन भारी संकटों के हो सकते हैं।

Created On :   26 Sept 2023 11:13 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story