लाखों के प्लॉट कागजों पर ही बेच डाले

लाखों के प्लॉट कागजों पर ही बेच डाले
मंजूर नक्शे में 27 प्लॉट, 29 नंबर बेचा, तब खुली पोल

डिजिटल डेस्क, नागपुर। प्रॉपर्टी डीलर दंपति का फर्जीवाड़ा उजागर हुआ है। दंपति ने कई लोगों को सिर्फ कागजों पर ही लाखों रुपए के प्लॉट बेच डाले। मामला उजागर होने पर मंगलवार को हिंगना थाने में आरोपी दंपति के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया।

इंद्रायणी डेवलपर्स नाम से हिंगना में ले-आउट डाला :आरोपी प्रॉपर्टी डीलर नामदेव भैयाजी पडोले और उसकी पत्नी इंदिरा पडोले, त्रिमूर्ति नगर निवासी है। नामदेव पहले अर्जनवीस था। वर्ष 2016 में उसने हिंगना नगर पंचायत समिति से नक्शा पास कराया और मेें इंद्रायणी डेवलपर्स के नाम से हिंगना में ले-आउट डाला। मंजूर नक्शे में 27 ही प्लॉट हैं, लेकिन वर्ष 2021 में आरोपी दंपति ने शिकायतकर्ता सुमित रमेशराव खेड़कर, हिंगना तहसील के आमगांव निवासी को प्लॉट नं.-29 बेचने का सौदा किया। 18 लाख रुपए में उसे प्लॉट बेचा। एग्रीमेंट के दौरान सुमित ने पडोले दंपति को 6 लाख रुपए दिए।

शेष रकम रजिस्ट्री के समय देना तय हुआ। लेकिन रजिस्ट्री कराने में टालमटोल करने पर सुमित ने अपने स्तर पर पड़ताल की, तो पता चला कि, उसका प्लॉट तो नक्शे में है ही नहीं। पडोले दंपति ने सुमित की तरह कुछ और लोगों को भी सिर्फ कागजों पर ही प्लॉट बेच डाले और उनकी खून-पसीने की कमाई हजम कर ली है। दंपत्ति की गिरफ्तारी होना बाकी है।

Created On :   6 Sept 2023 1:44 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story