- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- नागपुर के सक्करदरा में बदमाश छात्रा...
नागपुर के सक्करदरा में बदमाश छात्रा को धमकाता रहा, लोग देखते रहे
डिजिटल डेस्क, नागपुर। सक्करदरा स्थित शहर बस स्टैंड पर छात्रा छेड़छाड़ की शिकार हो गई। मोबाइल नंबर नहीं देने पर युवक ने ने उसे जान से मारने की धमकी दी। सक्करदरा थाने में प्रकरण दर्ज कर युवक को गिरफ्तार कर लिया गया। उसे अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया।
पिता ने फटकारा, तो कहा- देख लूंगा : पीड़ित 17 वर्षीय छात्रा कक्षा 12वी में अध्यनरत है। ग्रामीण क्षेत्र की यह छात्रा शहर के एक कॉलेज में पढ़ती है। वह बस से गांव से आना-जाना करती है। सप्ताह भर से कॉलेज से सक्करदरा बस स्टैंड तक भांडे प्लॉट निवासी बदमाश सोनू उर्फ गैंडा दांडेकर (24) उसका पीछा कर रहा था। बुधवार को दोपहर करीब तीन बजे सक्करदरा बस स्टैंड पर छात्रा सहेली के साथ बस का इंतजार कर रही थी, तभी गैंडा वहां पहुंचा और छात्रा से उसका मोबाइल नंबर मांगकर उससे जबरन बात करने का प्रयास िकया। छेड़छाड़ की। मोबाइल नंबर देने से इनकार करने पर उसने छात्रा को जान से मारने की धमकी दी। इस दौरान वहां कई लोग मौजूद थे, लेकिन किसी ने भी छात्रा की मदद नहीं की। इस बीच छात्रा ने फोन कर पिता को जानकारी दी। गांव से पिता आने तक छात्रा बस स्डैंड पर ही खड़ी रही। जब पिता वहां पहुंचे और उन्होंने सोनू को फटकारा, तो उसने गाली-गलौज कर उन्हें देख लेने की धमकी दी। शिकायत के बाद उप-निरीक्षक सिंह ने प्रकरण दर्ज कर सोनू को िगरफ्तार कर लिया। गुरुवार को उसे अदालत मंे पेश कर जेल भेज दिया गया।
Created On :   21 July 2023 12:25 PM IST